उत्तराखण्ड के इस इलाके में गिरी बिजली, 100 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/टिहरी। उत्तराखण्ड के टिहरी में पंवाली बुग्याल के धोरांश से बिजली गिरने से 100 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। घटना 11 जुलाई के दिन की हैं, लेकिन क्षेत्र में मौसम खराब और वज्रपाल की वजह नेटवर्क की सुविधा खबरा हो गयी थी, जिस कारण भेड़-बकरी पालक को प्रशासन को सूचना देने में देरी हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भिलंग पट्टी के कैलबागी गांव निवासी त्रिलोक सिंह राणा पशु पालक है। वह अपनी भेड़-बकरियों को बुग्याल के धोरांश में चुगाने के लिए लेकर गये थे। पिछले एक सप्ताह से उनकी बकरियां पंवाली बुग्याल के धोरांश में थी। विगत 11 जुलाई को दिन के समय धोरांश तोक में मौसम बिगड़ गया। इस बीच बरसात के दौरान क्षेत्र में वज्रपात हो गया। इस व्रजपात की चपेत में भेड़-बकरियां भी आ गयी। मौसम खराब होने की वजह से वहां पर नेटवर्क की सुविधा खराब हो गयी थी। नेटवर्क आने पर पशुपालक ने घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दी।

यह भी पढ़ें -   कुमाऊं आयुक्त के जनता दरबार में फर्जी रजिस्ट्री का मामला उजागर, विक्रेता को धनराशि लौटाने के निर्देश

इधर एसडीएम केएन गोस्वामी ने बताया कि उन्हें पशुपालक ने सूचना दी है कि वज्रपात चपेट में आने से उनकी 100 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत हो गयी है। सूचना के बाद राजस्व उप निरीक्षक और पशु पालन विभाग की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। जो देर शाम या कल सुबह तक घटनास्थल पर पहुंच जायेंगे।

यह भी पढ़ें -   ऋषिकेश में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर घमासान, महिला से हाथापाई का वीडियो वायरल

Lightning struck this area of Uttarakhand, killing more than 100 sheep and goats

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440