समाचार सच, देहरादून। बल्लीवाला चौक के पास शराब की दुकान का शटर तोड़ डेढ़ लाख से अधिक की चोरी करने वाले तीन शातिर वसंत विहार पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पुलिस ने आरोपितों को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वे क्षेत्र में दूसरी घटना को अंजाम देने की कोशिश में लगे थे। पुलिस के अनुसार बीते 13 मार्च को बल्लीवाला चौक के पास स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके में रात को अज्ञात चोरों ने ताला तोडकर लाखों की नकदी और अंग्रेजी शराब की बोतलें चोरी कर ली थी। मामले को लेकर जय प्रकाश जायसवाल निवासी महाराजगंज उप्र ने पुलिस को शिकायत दी। वहीं, इसी रात रात दुर्गा प्रोविजन स्टोर जीएमएस रोड मे शटर का ताला तोडकर नगदी और अन्य कागजात चोरी होने के का मामला भी सामने आया था। इसे लेकर संजय गुप्ता निवासी अलकनंदा एन्कलेव जीएमएस रोड ने 15 मार्च को पुलिस को तहरीर दी। अलग-अलग तहरीरों के आधार पर थाना बसंत विहार ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। दोनों मामलों का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। साथ ही सर्विलांस के माध्यम से संदिग्ध नंबरों के संबंध में जानकारी जुटाई। पुलिस टीम ने पहले हुई चोरी की घटनाओं में सामने आए अभियुक्तों और जमानत पर छूटे पूर्व अपराधियों का सत्यापन करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया। इस बीच मंगलवार को टीम ने दोनों चोरियों को अंजाम देने वाले तीन शातिरों को लवली मार्किट में दुकान का शटर तोड़कर चोरी की कोशिश करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चोरी का पूरा सामान बरामद किया गया।







सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440