हंसती खेलती जिंदगियां हो जाती है बर्बाद, स्ट्रेस और एंजायटी होने से, इस तरह लाये बदलाव दूर करें तनाव

खबर शेयर करें

Lives full of fun get ruined due to stress and anxiety, bring changes like this to remove stress.

Ad Ad

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। आजकल की तेजी से दौडती लाइफस्टाइल में लोग अपने हेल्थ पर ध्यान देना ही भूल गए हैं। चाहे वो शारीरिक हो चाहे मानिसक। काम का प्रेशर, मंहगाई, रिश्तों में अनबन, पढाई लिखाई, रिश्ते में बैलेंस ऐसे हज़ारों वजहें हैं, जिनके बारे में सोचकर आजकल की पीढ़ी तनाव का शिकार हो रही है। आजकल लोगों की लाइफ में स्ट्रेस और एंजायटी इतना बढ़ गया है कि लोग कई बार इस वजह से गलत कदम उठा लेते हैं। स्ट्रेस को आप छोटा-मोटा कारण न समझें। यह कई लोगों की ज़िन्दगी बर्बाद कर देती है। हालांकि टेंशन खत्म करने का मतलब यह नहीं आप कॉम्पिटिशन की दौड़ से हार मान लें। लेकिन अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव के साथ आप अपने तनाव को कम कर सकते हैं और हैप्पी व टेंशन फ्री लाइफ जी सकते हैं।

दिनचर्या में करें ये बदलाव तनाव होगा छूमंतर

नींद पूरी लें
आजकल की बीजी लाइफ में लोग इतने व्यस्त हो जाते हैं की ढंग से सो भी नहीं पाते। नीँन्द पूर्णी नहीं होने से आपको बहुत समस्या हो सकती है। यह आपके मेंटल हेल्थ को प्रभावित करता है। इसलिए स्ट्रेस को दूर रखने के लिए भरपूर नींद लेना बेहद जरूरी है। इसलिए रोजाना रात में 7-8 घंटे की भरपूर नींद लें।

यह भी पढ़ें -   पुलिस ने सटोरियों व तस्करों पर की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब व सट्टा सामग्री के साथ 06 गिरफ्तार

नेटवर्किंग बढ़ाए
अपने आप तक सिमित न रहें। छोटी फैमली और सीमित दोस्त होने के कारण लोग अपनी बातों को दूसरों के साथ शेयर नहीं कर पाते, जिससे स्ट्रेस बढ़ता है। इसलिए सोशल नेटवर्किंग बढ़ाएं और अच्छे दोस्त बनाएं। इससे आपका अकेलापन दूर होगा और तनाव भी।

टॉक्सिक लोगों से बनाएं दूरी
ऐसे लोगों से दूर रहे जो आपके मेन्टल हेल्थ के लिए घातक हैं। ऐसे लोगों से ज़्यादा बातें न करें जो केवल नकारात्मक बातें करते हों।

छोटी छोटी बातों को दिल पर ने लें
अक्सर ऐसा होता है कि लोग छोटी छूती बातों का बुरा मान जाते हैं और सालों तक वह बात अपने दिल में दबाए बैठते हैं। ऐसा करने से आप अपना ही नुकसान करते हैं। इस तरह की चीज़ों से आपको स्ट्रेस सेहत के लिए सही नहीं है।

यह भी पढ़ें -   दिल्ली के दो नामी स्कूलों को बम की धमकी, जांच में नहीं मिला कोई संदिग्ध वस्तु

एक्सरसाइज़ करें
जब भी आपको तनाव, गुस्सा या चिड़चिड़ापन महसूस हो तो आप गहरी सांस लें और मौन होकर बैठ जाएँ। एक्सरसाइज़ करें, सीढ़ियां चढ़ें और उतरें। ऐसा करने से आपका ध्यान डाइवर्ट होगा और स्ट्रेस से छुटकारा मिलेगा।

बाहर घूमने जाएं
डेली रूटीन से ब्रेक लेकर अपने लाइफस्टाइल में बदलाव लाएं। रोज-रोज वही काम करने के बाद लाइफ बोरिंग लगती है तो वीकेंड में दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनाएं। या कुछ दिनों का ब्रेक लेकर घूमने जाएं या घर पर रिलेक्स करें। इससे आपको डेली रूटीन से ब्रेक मिलेगा और आपका स्ट्रेस भी कम होगा।

कम करें नमक सेवन
नमक के बिना खाने का स्वाद फीका है। लेकिन नमक की अधिक मात्रा का शरीर के लिए जहर से कम नहीं है। इसलिए खाने में नमक का अधिक सेवन न करें। अगर आपको बल्ड प्रेशर की समस्या है तो सफेद नकम का सेवन कम करें। नमक के अधिक सेवन से ब्लड प्रेशर बढ़ता है, जोकि टेंशन का मुख्य कारण है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440