उत्तराखण्ड की सुप्रसिद्ध लोक गायिका वीना तिवाड़ी को दिया गया लोक प्रकृति सम्मान

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। सुप्रसिद्ध लोक गायिका वीना तिवाड़ी को लोक प्रकृति संस्था द्वारा लोक प्रकृति सम्मान से अलंकृत किया गया। संस्था के अध्यक्ष डॉ. दीपक मेहता ने बताया कि वीना तिवाड़ी को यह सम्मान बग्वालीपोखर के एक कार्यक्रम में देना था किन्तु अपरिहार्य कारणों से उन्होंने यह सम्मान अपने आवास पर ही ग्रहण करने की इच्छा व्यक्त की। डॉ. दीपक मेहता एवं संस्था के सदस्यों ने वीना तिवाड़ी के आवास जाकर उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। सम्मान समारोह के इस संक्षिप्त कार्यक्रम में माया मेहरा ने वीना तिवाड़ी को शाल ओढ़ाकर सांस्कृतिक परम्पराओं का निर्वहन किया। इसके बाद संस्था के अध्यक्ष डॉ. दीपक मेहता ने सम्मान पत्र और अर्जुन मेहरा ने स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

यह भी पढ़ें -   पहले तो ऑनलाइन गेम की लत लगाकर लाखों की रकम ठगी, अब दे रहे है धमकी, आप भी रहे सावधान…

वीना तिवाड़ी आकाशवाणी की एक प्रतिष्ठित कलाकार रही हैं। उन्होंने ‘झन दिया बौज्यू छाना बिलौरी, लागनी बिलौरी का घामा’, ‘ओ परूवा बौज्यू चप्पल के ल्याछा यास’, ‘बाट लागी बारात चेली बैठ डोली मा’, ‘फूल बुराँशी को कुमकुम मारो आज’ इत्यादि लोकप्रिय गीत गाकर उन्हें अमर बना दिया। क़रीब 73 वर्ष की उम्र में वह आज भी वह सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहती हैं। (क्रमशः नीचे पढ़िए)

डॉ. दीपक मेहता ने बताया कि वीना तिवाड़ी के अमूल्य योगदान को देखते हुए उन्हें संस्था ने यह सम्मान दिया है। इस अवसर पर त्रिभुवन बिष्ट, आनंद बोरा, हेम पंत, दयाल पांडे, एस.डी. साहिल आदि लोग उपस्थित रहे। वीना तिवाड़ी ने इस सम्मान के लिए लोक प्रकृति संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस स्नेह को वह कभी नहीं भुला पाएंगी। उन्होनें कहा कि स्वास्थ्य कारणों से वह कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाई लेकिन आज यह सम्मान पाकर वह गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।

यह भी पढ़ें -   २९ मार्च २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका …

Lok Prakriti Samman given to famous folk singer Veena Tiwari of Uttarakhand

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440