16-17 जुलाई को होगा चंद्र ग्रहण, जानिऐ पूरी जानकारी…

खबर शेयर करें

-साल का दूसरा चंद्र ग्रहण, पृथ्वी चन्द्रमा को ढक लेगा आंशिक रूप से
-चंद्रग्रहण भारत सहित अगानिस्तान, यूक्रेन, टर्की, ईरान, इराक, सऊदी अरब, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, अन्टार्कटिका में दिखाई देगा

यह खंडग्रास चंद्रग्रहण है।
तो आइये जानते है 16 जुलाई 2019 को पड़ने वाले खंडग्रास चंद्रग्रहण की पूरी जानकारी कि किस समय दिखेगा और कहाँ दिखाई देगा।

चंद्रग्रहण कैसे होता है
चंद्रग्रहण एक अद्भुत आकाशीय घटना है। वैज्ञानिकों के अनुसार जब पृथ्वी सूर्य और चन्द्रमा के बीच आ जाती है। इस अवस्था में पृथ्वी चंद्रमा को ढक लेती है, और चंद्रमा का प्रकाश धरती पर नहीं आ पाता और अँधेरा छा जाता है। इसी को चंद्रग्रहण होता है।

खंडग्रास चन्द्र ग्रहण
16 जुलाई 2019 को साल का दूसरा चंद्रग्रहण पड़ेगा। यह खंडग्रास चंद्रग्रहण है। इसमें पृथ्वी चन्द्रमा को आंशिक रूप से ढक लेगी। इस अवस्था को खंडग्रास चंद्रग्रहण कहते है।

चन्द्र ग्रहण कहाँ दिखाई देगा
2019 का यह दूसरा चंद्रग्रहण भारत सहित अगानिस्तान, यूक्रेन, टर्की, ईरान, इराक, सऊदी अरब, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, अन्टार्कटिका में दिखाई देगा।

चन्द्र ग्रहण किस समय दिखाई देगा:
साल का दूसरा चंद्रग्रहण 16 जुलाई 2019 को लगने वाला हैद्य यह आषाढ़ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को दिन मंगलवार को लगने वाला हैद्य यह खंडग्रास चंद्रग्रहण के रूप में दिखाई देगाद्य यह चंद्रग्रहण 16 जुलाई 2019 को रात 1 बजकर 31 मिनट से लेकर रात 4 बजकर 30 मिनट तक होगा।

चन्द्र ग्रहण के सूतक काल का समय:
इस चंद्रग्रहण का सूतक काल 16 जुलाई 2019 को शाम 4 बजकर 32 मिनट से प्रारम्भ होगा, जोकि चंद्रग्रहण के साथ ही 16-17 जुलाई 2019 की मध्य रात्रि उपरांत को 4 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगा।

यह भी पढ़ें -   महाराष्ट्रः डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन, लैंडिंग के समय हुआ दुर्घटना

यह चंद्रग्रहण भारत में दिखाई देंगे इसलिए इसका सूतक काल भारत में मान्य होगा, जो ग्रहण लगने से 9 घंटे पहले लग जायेगा। ये चंद्रग्रहण जिन देशों में दिखाई देगा वहाँ सूतक व ग्रहण काल में पूरी सावधानी बरतनी चाहिए खासकर गर्भवती महिलाओं को उन्हें ग्रहण के दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरुरत होती है।

चन्द्र ग्रहण में वर्जित कार्य:
ग्रहण काल के दौरान सोना वर्जित ह।
ग्रहण काल में खाना वर्जित होता है।
भगवान की मूर्ति स्पर्श ना करें।
मल, मूत्र और शौच आदि न जाय।
किसी नए काम की शुरुआत ना करें।

प्रस्तुति: गोपाल दत्त भट्ट शास्त्री
एवं महन्त, श्री आँवलेश्वर महादेव मंदिर, रामलीला रोड, हल्द्वानी

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440