महाशिवरात्रि 2023: शिवरात्रि में शिवजी के जन्मोत्सव को कब और कैसे मनाएं

खबर शेयर करें

Mahashivaratri 2023: When and how to celebrate Shiva’s birth anniversary in Shivratri

Ad Ad

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। महाशिवरात्रि का इंतज़ार हिन्दू धर्म के सभी लोगों को बड़ी ही बेसब्री से होता है। बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं जो महाशिवरात्रि पर शिवलिंग दर्शन करने जाने का प्लान एक साल पहले से बनाते हैं। यह त्योहार शिवजी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। महाशिवरात्रि का त्योहार फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है। इस दिन शिवभक्त एवं शिव में श्रद्धा रखने वाले लोग व्रत-उपवास रखते हैं और विशेष रूप से भगवान शिव की पूजा-आराधना भी करते हैं।

बेलपत्र है भगवान शिव को प्रिय
पौराणिक कथा के अनुसार एक समय की बात है कि पार्वती जी के माथे से पसीने की कुछ बूंदें मंदार पर्वत पर जा गिरी। पार्वती जी के उस पसीने की बूंद से ही बेल का वृक्ष उत्पन्न हुआ। ऐसा माना जाता है कि बेल के पेड़ की जड़ में में गिरिजा, तने में महेश्वरी, शाखा में दक्षायनी, पत्ती में पार्वती तथा पुष्प में गौरी जी का वास होता है। इसी कारण शंकर जी को बेलपत्र बेहद प्रिय हैं। इसके अतिरिक्त मान्यता है कि बेलपत्र के मूल भाग में सभी तीर्थ स्थित होते हैं। भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाने से सभी तीर्थों की यात्रा का पुण्य मिलता है। ध्यान रहे की आप तीन या पांच पत्तियों वाला बेलपत्र ही चढ़ाएं।

यह भी पढ़ें -   पिथौरागढ़ के तीजम में बरसी आसमानी आफत, पुल बहा, संपर्क टूटा- ग्रामीणों ने जताई बादल फटने की आशंका

भाग और धातुराव चढ़ाने के पीछे कारण रू सृष्टि को बचाने के लिए भगवान शिव ने हलाहल विष का पान कर लिया था लेकिन विष को भगवान शिव ने अपने गले से नीचे नहीं उतरने दिया था। भगवान शिव को इस स्थिति से निकलना देवी-देवताओं के लिए बड़ी चुनौती बन गयी थी। आदि शक्ति के कहने पर देवताओं ने भगवान शिव के सिर पर भांग, धतूरा व बेलपत्र रखा और निरंतर जलाभिषेक किया जिसकी वजह से उनके मष्तिष्क का ताप कम हुआ। उस समय से ही भगवान शिव को भांग और धतूरा चढ़ाया जाता है।

यह भी पढ़ें -   डांस फीवर 2025ः हल्द्वानी ऑडिशन में 145 प्रतिभागियों ने दिखाया जलवा, 60 पहुंचे सेमीफाइनल में

शमी का पत्ता भी है शिवजी को प्रिय
शास्त्रों में शमी के पत्ते को बहुत शुभ माना गया है। माना जाता है की शमी के पत्ते शिवजी को बहुत ही प्रिय है। भगवान शिव को शमी के पत्ते चढ़ाने से जीवन में आने वाली सभी समस्याओं का अंत होता है

अपामार्ग के पत्ते – घर में सुख-शांति में वृद्धि और संतान प्राप्ति के लिए सावन में शिवजी पर अपामार्ग के पत्ता भी चढ़ाया जाता है। अपामार्ग के पत्ते से शिवजी की पूजा करने से मनुष्य भोग और मोक्ष प्राप्त करता है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440