समाचार सच, देहरादून। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की कोरोना जांच में बड़ी खामी सामने आई है। यहां जांच कर रहे निजी लैब के कर्मचारी यात्रियों को सैंपल लेने के बाद घर भेज दे रहे हैं। सैंपल के पॉजिटिव आने पर उन्हें फोन कर घर में आइसोलेट होने की सलाह दी जा रही है। इससे दून में कोरोना संक्रमण के व्यापक प्रसार का खतरा बढ़ गया है। दोपहर तक ट्रेन से देहरादून पहुंचे 31 यात्रियों की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी थी। जिला प्रशासन की ओर से रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की कोरोना की एंटीजन जांच कराई जा रही है। इसका जिम्मा एक निजी लैब को सौंपा गया है। लैब के कर्मचारी स्टेशन के बाहर यात्रियों का सैंपल लेकर उनका नाम और फोन नंबर नोट कर उन्हें सीधा घर जाने दे रहे हैं।
जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें फोन कर इस बारे में सूचित किया जा रहा है, जबकि एंटीजन टेस्ट का रिजल्ट आधे घंटे के भीतर आ जाता है। इसके पीछे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को रोकने की समुचित व्यवस्था नहीं होना बताया जा रहा है। यह एक बड़ी चूक है। कोरोना संक्रमित यात्री के रेलवे स्टेशन से घर या होटल तक पहुंचने में कई व्यक्तियों के संपर्क में आने से इन्कार नहीं किया जा सकता। इन हालात में यात्री से उक्त व्यक्तियों में भी संक्रमण के पहुंचने की पूरी संभावना है। यह स्थिति दून में इस महामारी का प्रसार बढ़ा सकती है, जोकि भविष्य में घातक साबित होगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440