कुमाऊं पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदलः 322 दरोगा-सिपाहियों के तबादले, मैदान से पहाड़ और पहाड़ से मैदान चढ़े जवान!

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड पुलिस विभाग में इस समय तबादलों का दौर जोरों पर है। खासकर कुमाऊं मंडल में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात दरोगा और सिपाहियों का स्थानांतरण करते हुए उनकी नई तैनाती कर दी गई है।

Ad Ad

आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने मुख्यालय से प्राप्त आदेश के बाद शुक्रवार को 101 दरोगाओं और 221 सिपाहियों के तबादले की सूची जारी की। इसके तहत पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती स्थल पर रिपोर्ट करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें -   २० जुलाई २०२५ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

सूची के अनुसार, 101 पुलिसकर्मी मैदान से पहाड़ की ओर स्थानांतरित किए गए हैं, जबकि 118 जवान पहाड़ से मैदान पहुंचे हैं। इस फेरबदल में उधम सिंह नगर, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों के पुलिसकर्मी शामिल हैं।

तबादलों की प्रमुख संख्या इस प्रकार है-
उप निरीक्षकः उधम सिंह नगर से 40, नैनीताल से 21, पिथौरागढ़ से 14, चंपावत से 11, बागेश्वर से 6, अल्मोड़ा से 9
सिपाहीः उधम सिंह नगर से 64, नैनीताल से 39, अल्मोड़ा से 11, पिथौरागढ़ से 57, चंपावत से 7, बागेश्वर से 42

यह भी पढ़ें -   रामड़ी आनसिंह क्षेत्र में उमड़ा जनसैलाब, उमा निगल्टिया के समर्थन में गूंजे ‘हर घर अधिकार’ के नारे

सूत्रों की मानें तो आगामी पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए भी यह बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया गया है। आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों का सेवाकाल एक ही जनपद में पूरा हो चुका था, उन्हें स्थानांतरित कर नए स्थानों पर नियुक्त किया गया है। सभी को तत्काल नई जगह पर आमद देने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440