समाचार सच, चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा इलाके में हुए हिमस्खलन के बाद लापता श्रमिकों की तलाश का अभियान तीसरे दिन भी जारी है। राहत एवं बचाव दल ने बर्फ में दबे दो और शव बरामद किए हैं, जिन्हें माना पोस्ट लाया जा रहा है। अब इस हादसे में केवल दो लोग लापता हैं।
भारतीय सेना के नेतृत्व में चल रहे इस सर्च ऑपरेशन में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और भारतीय वायुसेना भी सक्रिय रूप से सहयोग कर रही हैं। रक्षा मंत्रालय के पीआरओ, लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि बर्फ के नीचे दबे लोगों को खोजने के लिए ड्रोन-आधारित इंटेलिजेंट बरीड ऑब्जेक्ट डिटेक्शन सिस्टम भेजा जाएगा, जिससे बचाव कार्य और प्रभावी हो सकेगा।
इसके अलावा, सेना ने ग्राउंड पेनेट्रेशन रडार (जीपीआर) और स्निफर डॉग्स की भी तैनाती की है ताकि लापता श्रमिकों का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके। अधिकारियों के मुताबिक, जब तक सभी लापता लोगों को खोज नहीं लिया जाता, तब तक बचाव अभियान जारी रहेगा।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440