समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। सेहत के लिए सब्जियों को बेहद फायदेमंद माना जाता है। और टमाटर एक ऐसी सब्जी है जो न केवल खाने के स्वाद को बढ़ाने बल्कि शरीर को कई बीमारियों से बचाने में भी मददगार है। टमाटर के जूस में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट, विटामिन्स और मिनरल्स शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। असल में टमाटर में विटामिन-ए और विटामिन-सी फाइबर, फोलेट और कैल्शियम जैसे कई गुणकारी तत्व पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं। इतना ही नहीं मोटापे की समस्या से परेशान हैं तो आप टमाटर के जूस का सेवन कर सकते हैं क्योंकि टमाटर के जूस के सेवन से वजन को तेजी से कम किया जा सकता है।
टमाटर जूस पीने के फायदेः
इम्यूनिटी
टमाटर के जूस के सेवन से इम्यूनिटी को मजबूत बनाया जा सकता है। मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई संक्रमण से बचाने में मदद कर सकती है। टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट, लाइकोपीन और बीटा-कैरोटीन के तत्व पाए जाते हैं, जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं।
सर्दी-जुकाम
मौसम में बदलाव होने पर सर्दी-जुकाम होना आम बात है। लेकिन अगर आप रोजाना एक गिलास टमाटर के जूस का सुबह खाली पेट सेवन करते हैं तो इम्यूनिटी मजबूत होगी जिससे मौसमी बीमारियों और सर्दी-जुकाम से बचा जा सकता है।
ब्लड प्रेशर
अगर आप ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो आपके लिए टमाटर के जूस का सेवन फायदेमंद हो सकता है। टमाटर में पोटैशियम पाया जाता है जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है।
मोटापा
मोटापे की समस्या से परेशान हैं तो टमाटर के जूस को डाइट में शामिल करें। टमाटर में फाइबर के गुण पाए जाते हैं जो वजन को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है।
मांसपेशियों
टमाटर में पोटैशियम व सोडियम पर्याप्त मात्रा में होता है, जो शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स का काम करते हैं। टमाटर के जूस का सेवन करने से मांसपेशियों को मजबूत बनाया जा सकता है।
एनर्जी
टमाटर में विटामिन-ए और विटामिन-सी फाइबर, फोलेट और कैल्शियम जैसे कई गुणकारी तत्व पाए जाते हैं, जो एनर्जी को बूस्ट करने में मदद कर सकते हैं।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440