समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया। लद्दाख की श्योक नदी में बहे जवानों में से एक की पहचान पौड़ी के पावो क्षेत्र के विशल्ड गांव निवासी भूपेंद्र सिंह नेगी के रूप में हुई है। सेना की एक टोली शहीद भूपेंद्र का पार्थिव शरीर लेकर उसके गांव के लिए रवाना हो गई है। Lal Bhupendra Negi martyr of Uttarakhand
मिली जानकारी के अनुसार लद्दाख के न्योमा-चुशूल इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास श्योक नदी का जल स्तर बढ़ने से सेना के पांच जवान बह गए थे। जानकारी के मुताबिक, सैन्य अभ्यास के बाद जवानों का यह दल देर रात टी-72 टैंक वापस लौट रहा था।
जानकारी के मुताबिक, सैन्य अभ्यास के बाद देर रात टी-72 टैंक वापस लौट रहा था। जो सासेर ब्रांगसा में श्योक नदी पार करते समय पानी में बह गए। पांचों जवान टैंक समेत नदी में बह गए। भूपेंद्र की शहादत की खबर से पूरे पावो क्षेत्र में शोक की लहर फेल गई।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440