समाचार सच, हल्द्वानी। भारत विकास परिषद, शाखा काठगोदाम ने संस्कार के राष्ट्रीय कार्यक्रम अंतर्गत ‘गुरु वन्दन-छात्र अभिनन्दन’ कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्रों व श्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम एमबी इण्टर कॉलेज हल्द्वानी के सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉ. विनय खुल्लर, प्राचार्य डीके पन्त, अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी द्वारा दीप प्रज्वलन व वन्देमातरम् गायन से प्रारम्भ हुआ।


इस दौरान एमबी इण्टर कालेज के प्राचार्य डीके पन्त, हीरा सिंह बिष्ट, विनोद कुमार तिवारी (शिक्षक) एवं छात्र नलिन सिंह बिष्ट, अमित पाण्डे, राजकीय कन्या उच्चत्तर माद्यमिक विद्यालय बमौरी के शिक्षक सुनीता बिष्ट एवं कमला पाण्डे, छात्रा- मेघा लटवाल, प्राची कश्यप। गुरतेग बहादुर सीनियर से स्कूल के शिक्षक-नितेश पन्त, हरजीत कौर, छात्र-दक्ष नेगी एवं खुशबू प्रजापति। जेडीएम सीनियर सेकेंड्री स्कूल के शिक्षक कविता आर्या, मधु कोली, छात्र स्वामिका भट्ट एवं माही जोशी। नगर निगम कन्या इण्टर कॉलेज काठगोदाम के शिक्षिका- पार्वती पाण्डे, चम्पा गोनी, छात्रा-भावना नोटियाल, आफरीन हलीम को स्मृतिचिह्न एवँ प्रशस्ति पत्र दे के परिषद के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया।
प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉ विनय खुल्लर ने अपने उद्बोधन में कहा संस्कार प्रधान इस प्रकल्प के माध्यम से भारतीय गुरु शिष्य परम्परा की स्वत सिद्ध सार्थकता को वर्तमान परिवेश में सर्वग्राह्य एवँ चिरस्थाई बनाने हेतु कृतसंकल्पित है।परिषद के इस प्रकल्प में प्रतिवर्ष लगभग 6 हजार विद्यालयों में 15 लाख से अधिक छात्र भाग लेते हैं।
शाखा अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी ने सभी का स्वागत एवँ आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव रश्मि जैन ने किया वहीं कोषाध्यक्ष दीपक बिस्ट ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष ममता खुल्लर, संयोजिका पारुल अग्रवाल, महिला संयोजिका कनिका बमेटा, गरिमा -विशाल सिंघल आदि उपस्थित थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440