समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पहाड़ों में भूस्खलन और निचले क्षेत्रों में नदी-नालों के उफान पर आने को लेकर चेतावनी जारी की गई है। जिसके चलते शासन ने 20 जुलाई को राज्य के नौ जिलों में स्कूलों में छुट्टी का एलान किया है। साथ ही शासन ने चारधाम की यात्रा करने वाले यात्रियों को सावधान किया है कि वे मौसम देखकर यात्रा करें।


मौसम विभाग ऐसा मान रहा है कि सोमवार से मानसून की बरसात का तीसरा दौर शुरू हो गया है। मॉनसून की दो दौर की बारिश के चलते उत्तराखंड में कई जगह भूस्खलन से पहाड़ लगातार दरक रहे हैं, तो अब भी 100 से ज्यादा सड़कें बंद पड़ी हैं। नदियों, नालों और झीलों का जलस्तर बढ़ रहा है और लगातार दुर्घटनाओं की खबरें भी आ रही हैं। ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा है कि 20 जुलाई को प्रदेश में खतरनाक मौसम रहने वाला है। खास तौर से 20 को कुमाऊं और कुमाऊं से सटे गढ़वाल मंडल के ज़िलों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। ऐसे में हमारी आप से अपील है कि 20 जुलाई को अपने अपने घरों में सुरक्षित रहे और बाहर निकलना अवॉयड करें। पहाड़ों पर वाहन चलाते समय भी बेहद सावधानी बरतें और नदियों एवं नालों के पास जाने से भी बचें। साथ ही अगर आप सावन के महीने में हरिद्वार आने की सोच रहे हैं या फिर चार धाम यात्रा की सोच रहे हैं तो अपने प्लान पर कुछ दिन के लिए रोक लगा दीजिए। मौसम विभाग ने साफ तौर पर कह दिया है कि 20 जुलाई को गैरज़रूरी होने पर घरों या सुरक्षित स्थानों से कतई बाहर न निकलें। आप उत्तराखंड में यात्रा या किसी और राज्य से उत्तराखंड जाने के बारे में प्लान कर रहे हैं, तो इन दो दिनों में बिल्कुल न करें और हो सके तो 22 जुलाई तक सब्र करें क्योंकि 22 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग दे चुका है।
इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव डा. एसएस संधु ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर 24 घंटे पहले ही सभी विभागों को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं। इस बीच देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और टिहरी में जिला प्रशासन ने एक से 12वीं तक सभी स्कूलों की छु्ट्टी घोषित कर दी है। हरिद्वार और ऋषिकेश में कांवड़ यात्रा के चलते 20 से 26 जुलाई तक अवकाश घोषित है। शासन की ओर से सभी जिलों में प्रशासन समेत आपदा प्रबंधन और अन्य विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440