प्रवासियों ने जताया सीएम का आभार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। लॉकडाउन के चलते उत्तराखण्ड के प्रवासी लोग लगभग दो माह से दूसरे राज्यों में काफी परेशान चल रहे थे। लॉकडाउन-3 में गृह मंत्रालय के द्वारा जारी निर्देशानुसार बाहरी राज्यों में फंसे प्रवासी लोगों को अपने राज्य लाये जाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। विगत कई दिनों से बाहरी राज्यों में फंसे लोग अपने राज्य उत्तराखण्ड में पहुंचने शुरू हो गये है। इसी क्रम में बीते दिन देर रात्रि में दिल्ली से यहां मल्ला फतेहपुर निवासी मोहित नेगी, प्रमोद सिंह रौतेला, कंचन सिंह रौतेला व सौरभ नेगी सहित आदि प्रवासियों ने सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों का भी आभार जताया हैं। उनका कहना है कि अभी वे बाहरी राज्य से आये हैं इसलिये भारत सरकार की गाईडलाइन के नियमानुसार 14 दिन तक मल्ला फतेहपुर के राजकीय प्राईमरी विद्यालय में बने क्वारान्टाइन कक्ष में रहेंगे। उन्होंने बताया कि उक्त अवधि पूरी होने के बाद ही वह अपने-अपने घरों में जायेंगे।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440