चित्त रहेगा प्रसन्न और पाचन क्रिया होगी दुरुस्त अगर कर लेंगे ये काम, सुबह खाली पेट मिलेगा जबरदस्त फायदा

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। हम अक्सर ऐसा सोचते हैं कि क्या करें और ऐसा क्या खाए कि हम जो भी खाएं वो सीधा हमारे शरीर को लगे। हालांकि बहुत से लोग हैं, जो इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते होंगे क्योंकि वो, जो भी खाते हैं उनके शरीर को नहीं लगता और स्वास्थ्य प्रभावित होता है। अगर आपका भी स्वास्थ्य हमेशा खराब रहता है और आपको भी खाया पिया नहीं लगता तो समझ लीजिए कि आपकी पाचन क्रिया बिगड़ी हुई है और आपको जरूरत है कुछ ऐसा करने की, जो आपके स्वास्थ्य और पाचन तंत्र को दुरुस्त बनाए। आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स, जो इसमें आपकी मदद करेंगे।

अगर आप आस्तिक हैं तो निश्चित रूप से आपके दिन की शुरुआत सुबह भजन-कीर्तन से होनी चाहिए और आपको सूर्याेदय से पहले उठ कर अपने मां और पिताजी के साथ-साथ भगवान को याद करना चाहिए। हमारे बड़े-बुजुर्ग अक्सर आध्यात्म में विश्वास रखने की सलाह देते हैं क्योंकि ऐसा करने से आपका चित्त प्रसन्न रहता है और आपके चेहरे की चमक भी बरकरार रहती है।

यह भी पढ़ें -   उत्तरकाशी में तबाही का तांडव! खीरगंगा में बादल फटने जैसे हालात, दर्जनों लोग दबे, रेस्क्यू जारी

सुबह उठकर पिएं गुनगुना पानी
आपको सुबह उठने के बाद चाय या कॉफी पीने के बजाए बासी (दांत को बगैर दातुन और ब्रश किए बिना) मुंह करीब एक लीटर गुन गुना पानी पीना जल पीना चाहिए, जो कि आपका सबसे पहला काम होना चाहिए। बांसी मुंह गुनगुना पानी अमृत समान माना गया है और ये आपके शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है। सुबह-सुबह गुनगुना पानी आपके शरीर को फिट रखता है।

एक घंटे तक न पिएं कुछ
सुबह उठने के बाद अगर आप गुनगुना पानी पीते हैं तो आपको इस बात का विशेष ख्याल रखना चाहिए कि आपको गुन गुना पानी पीने के एक घंटा के अंदर कुछ भी खाना या फिर पीना नहीं चाहिए। हां, आप एक घंटे के बाद चाय एवं नास्ता कर सकते हैं। ऐसा करने से आपकी पाचन क्रिया को अपना काम सही से करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है और उसके बाद आप जो भी खाते हैं वो आपके शरीर में लगता है।

यह भी पढ़ें -   05 अगस्त 2025 मंगलवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

घर का बना खाना खाएं
हेल्दी रहने के लिए जरूरी है कि आप ऐसे फूड्स का सेवन करें, जो हेल्दी हो। जरूरी नहीं कि आपको शाकाहारा ही खाना है या फिर सिर्फ मांसाहारी फूड्स से ही आपको पोषक तत्व प्राप्त होंगे। आप घर में बने भोजन का विकल्प चुनें, जो बाहर की तुलना में ज्यादा हेल्दी होता है। घर की बनी चीजें अक्सर हेल्दी मानी जाती हैं क्योंकि ये आपके बेहतर स्वास्थ्य की निशानी होती है।

खाली पेट खाएं आंवला
सुबह गुनगुना पानी पीने के बाद आप अपने नित्य कर्म से फ्री हो जाएं। फ्री होने के बाद बाद खाली पेट आंवले का मुरब्बा खाने से आप अपनी पाचन शक्ति को बढ़ा सकते हैं। आंवले में विटामिन सी अधिक मात्रा मौजूद होती है। विटामिन सी एक एंटीआक्सीडेंट है, तो पाचन तंत्र में सुधार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए इसका सेवन आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440