
समाचार सच, हरिद्वार। यहां ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने एक कार के अंदर से बैग लेकर रफूचक्कर हो गये है। बताया जा रहा है कि कार एक प्रॉपर्टी डीलर भाजपा नेता की है और बैग में पांच लाख रुपये थे। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता सहकारी बैंक से रकम निकाल कर जमीन की रजिस्ट्री के लिये ले जा रहे थे। गुरूवार को दिन-दहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र की पुलिस में हड़कंप मच गया है। सूचना के बाद पुलिस ने आनन-फानन में सीसीटीवी कैमरे की जांच पड़ताल की, जिसमें बदमाश बैग ले जाते दिखे, जिसके बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबुवाला पथरी निवासी प्रॉपर्टी डीलर एवं भाजपा नेता धर्मेंद्र चौधरी अपने भतीजे शुभम चौधरी के साथ ज्वालापुर स्थित सहकारी बैंक से रकम निकालने के बाद तहसील में जमीन रजिस्ट्री के लिए जा रहे थे। रास्ते में वह किसी कार्य के लिये आर्य नगर चौक के पास रोकने लगे तभी एक व्यक्ति ने गाड़ी में खराबी का इशारा किया। इसके बाद धमेंद्र और शुभम गाड़ी से उतरकर गाड़ी का बोनट खोलकर देखने लगे। इतनी देर में बदमाश कार के अंदर से बैग लेकर रफूचक्कर हो गया। धर्मेंद्र और शुभम जब दोनों वापस गाड़ी में आए तो गाड़ी के अंदर बैग गायब देख उनके होश उड़ गये। पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने उस स्थान पर आकर सीसीटीवी कैमरे की जांच की। कैमरों की फ़ूटेज से पता चला कि एक बदमाश बैग लेकर जाते दिखायी दिया। पुलिस ने उस बदमाश की तलाश शुरू की है और घटना को गंभीरता से लेते हुए उसकी पकड़ की कोशिश कर रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440