काठगोदाम कलसिया पुल की खस्ता हालत पर विधायक सुमित हृदयेश ने जताई चिंता, मरम्मत और सुरक्षा के दिए निर्देश

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। विधायक सुमित हृदयेश ने काठगोदाम स्थित कलसिया पुल का निरीक्षण किया और इसकी जर्जर स्थिति पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि पुल से 17 नट-बोल्ट चोरी हो चुके हैं, जो प्रशासनिक लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था की विफलता को दर्शाता है। खास बात यह है कि पुल से मात्र 100 मीटर की दूरी पर पुलिस थाना होने के बावजूद ऐसी घटना ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Ad Ad

सुमित हृदयेश ने कहा कि पुल के बंद होने से स्थानीय लोग, व्यापारी, पर्यटक और पहाड़ों की ओर जाने वाले राहगीर परेशान हैं। मुख्य मार्ग बाधित होने से यातायात प्रभावित हुआ है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उन्होंने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए तत्काल समाधान की जरूरत पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें -   १९ अप्रैल २०२५ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

निरीक्षण के दौरान विधायक ने अधिकारियों से चर्चा कर पुल की जल्द मरम्मत की मांग की। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि मरम्मत में देरी होती है, तो वैकल्पिक मार्ग या अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं ताकि जनता को राहत मिले। साथ ही, काठगोदाम पुलिस थाने के अधिकारियों से फोन पर बात कर पुल की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि इसके लिए वह अपनी विधायक निधि से धन उपलब्ध कराएंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

यह भी पढ़ें -   किताब-ड्रेस डील को लेकर हल्द्वानी के नामी स्कूलों पर शिकंजा, शिक्षा विभाग का नोटिस- कहीं आपका स्कूल तो नहीं?

विधायक ने बताया कि यह पुल पिछले तीन साल से केवल अस्थायी रूप में बना हुआ है। उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेने और स्थायी समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे को उच्च स्तर पर उठाएंगे और पुल की मरम्मत व सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य, गिरीश चंद्र पांडेय, सोनू शाह, मनीष गोनी, पंकज बिष्ट, प्रदीप कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440