उत्तराखण्ड में नाबालिग बेटे के साथ फरार हुईं तीन बच्चों की मां, घर से ले गये नगदी व जेवरात

खबर शेयर करें

समाचार सच, (ऊधमसिंह नगर) किच्छा। एक हैरान कर देने वाली खबर उत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर जिले से समाने आई है, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल, यहां किच्छा के किराये के मकान में रहने वाली एक महिला अपने मकान मालिक के नाबालिग पुत्र के साथ फरार हो गई। महिला तीन बच्चों की मां है। वहीं, अब यह मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। नाबालिग पुत्र के गायब होने पर उसके पिता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, इस पूरे मामले को सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान और परेशान है। हालांकि, शिकायत के बाद पुलिस महिला और नाबालिग लड़के की तलाश में जुट गई है। पिता ने बताया कि उनका पुत्र घर से 42 हजार रुपये की नगदी और जेवरात भी ले गए हैं।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

किराये पर रहती थी मां: घटना के पीछे का कारण बताया गया है कि महिला नाबालिग के पिता के मकान में किराये पर रहती थीं। उनका नाबालिग बेटा उनसे प्यार करने लगा और इसके बाद उन दोनों का साथ फरार हो गया।

चपत लगाई: नाबालिग अपने पिता के खिलाफ बड़ी चपत भी लगा दी, जिसके तहत वह अपने साथ 42 हजार रुपये की नगदी और सोने-चांदी के जेवर भी ले गया। नाबालिग के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में महिला के पति के खिलाफ कमरे की तलाशी करने का भी आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

मकान मालिक से झगड़ा: इसके पहले, डेढ़ महीने पहले इनके मकान मालिक से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद पति-पत्नी अपने बच्चों के साथ उनके घर आए और किराये पर कमरा देने की मांग की थी। इसके बाद से ये लोग उसी घर में रह रहे थे।

पुलिस कार्रवाई: पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और नाबालिग और महिला की तलाश जारी है।

Mother of three children absconds with minor son in Uttarakhand, takes away cash and jewelery from home

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440