मां-पापा मुझे माफ कर देना…, पंतनगर विश्वविद्यालय बीटेक छात्र का आखरी संदेश पढ़कर हुई नम आंखे

खबर शेयर करें

समाचार सच, पंतनगर। उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर विवि के एक बीटेक छात्र के अचानक निधन से पूरे कैंपस और उसके घर में शोक की लहर दौड़ गई। इधर सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है।

जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय नीरज पुत्र छोटे लाल मूलरूप से किच्छा के दरऊ निवासी पंत विवि में बीटेक इलेक्ट्रिकल प्रथम वर्ष का छात्र था। वह विवि के विपिन सिंह रावत छात्रावास के कमरा नंबर 75 में रहता था। शुक्रवार की सुबह वह कक्षा में नहीं गया जबकि उसके साथ रहने वाले दो छात्र चले गए थे। दोपहर एक बजे जब साथी छात्र अपने आवास में आए और दरवाजा खटखटया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। यह देख छात्रों ने वार्डन को जानकारी दी। वार्डन ने दरवाजे के ऊपर लगे कांच को तोड़कर देखा तो उनके होश उड़ गए वह नायलान की रस्सी के फंदे से लटका हुआ था। आनन-फानन में हॉस्टल वार्डन ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और विवि के सुरक्षा स्टाफ ने कमरे का निरीक्षण किया और छात्र का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

यह भी पढ़ें -   दिन-ब-दिन बढ़ती ठंड में कैसे रखें खुद को फिट? जानिए सेहत और सुरक्षा के जरूरी उपाय

पंतनगर थाना के प्रभारी नंदन सिंह रावत घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। उनका कहना है कि मृतक के पास से एक सुसाइट संदेश मिला है, जिसमें उसने माता-पिता से माफी माँगी है। इस पर पुलिस और परिवार दोनों ने घटना की गहराई से पड़ताल शुरू कर दी है, जबकि विवि प्रशासन और हॉस्टल स्टाफ छात्र-समुदाय को सांत्वना दे रहे हैं और मामले को गंभीरता से ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल की सैर बनी मौत का सफरः महाराष्ट्र के पर्यटक की हृदयघात से दर्दनाक मौत

जानकारी के मुताबिक, नीरज तो अंग्रेज़ी में कमजोर होने और पढ़ाई को लेकर परेशान रहता था। परिजन उसे समझाते थे मगर वह पढ़ाई को लेकर खिन्न रहता था, साथी छात्र भी बताते हैं कि शुक्रवार सुबह वह कक्षाओं में नहीं आया। फिलहाल घटना के कारणों की तह तक पहुँचने के लिए पुलिस साक्ष्य जुटा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440