नानकमत्ता में युवक की हत्या का खुलासा, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच रुद्रपुर। उधमसिंह नगर पुलिस ने नानकमत्ता थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या और शव को झाड़ियों में ठिकाने लगाने की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट, मृतक के कपड़े और चप्पल भी बरामद किए गए हैं।

मामला एक नवंबर को सामने आया था, जब नानकमत्ता थाना पुलिस को ग्राम सिद्धा के पास झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को युवक के सिर और शरीर पर गंभीर घाव मिले, परंतु शिनाख्त नहीं हो सकी। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने मोर्चरी भेजा। चार नवंबर को युवक की पहचान हीरा सिंह, निवासी चौड़ाकोट, जिला चंपावत और हाल निवासी नानकमत्ता बाजार के रूप में हुई। मृतक नानकमत्ता बाजार में केक की दुकान चलाता था।

यह भी पढ़ें -   वास्तु शास्त्र के अनुसार फूल और सीक वाली झाड़ू एकसाथ रखना चाहिए या नहीं, जानिए क्यों

एसएसपी के निर्देश पर हत्याकांड के खुलासे के लिए एसओजी और थाना पुलिस की विशेष टीम बनाई गई। जांच के दौरान पुलिस ने 150 से अधिक संदिग्ध युवकों से पूछताछ की और घटनास्थल के आसपास के 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच के आधार पर दो संदिग्ध युवकों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की योजना बनाई गई।

यह भी पढ़ें -   थायराइड में थकावट और कमजोरी, वजन में बदलाव, अनिद्रा जैसे लक्षण पाए जाते है कैसे करें थायराइड को कंट्रोल

शनिवार रात को पुलिस ने विजयपाल, निवासी गरगईया, थाना देवरनिया, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश, और अजय, ग्राम सिद्धा नवादिया बिजली कॉलोनी, थाना नानकमत्ता, जिला उधमसिंह नगर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 31 अक्टूबर की रात शराब के नशे में उनका मृतक हीरा सिंह के साथ विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440