बीपीएल शिक्षा प्रयास समिति के तीसरे स्थापना दिवस पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन, परिसर का पूरा वातावरण हुआ भक्तिमय

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बीपीएल शिक्षा प्रयास समिति का तीसरा स्थापना दिवस पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। इस मौके पर जहां कलाकारों ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ कर परिसर का पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया, वही जिसे सुनकर उपस्थिति भक्त श्रोता आनंद विभोर हो उठे

Ad Ad

आज मंगलवार को समिति के परिसर में दिन में 1 बजे से भव्य संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। मंडली की संस्थापक श्रीमती चन्द्रा चौहान ने बताया कि रामचरितमानस का पंचम सोपान सुंदरकांड है, जिसमे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जीवन चरित्र, हनुमान जी महाराज की भगवान राम के प्रति भक्तिभाव का सुंदर वर्णन है, सुन्दरकाण्ड पाठ सुनना व सुनाना दोनों ही लाभदायक है। तद्पश्चात संगीतमय सुंदरकांड पाठ का शुभारम्भ हुआ।

यह भी पढ़ें -   अंजीर वाला पानी कई गंभीर बीमारियों को जड़ से खत्म करने में मदद करता है

इस मौके पर मुख्यअतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी शिव कुमार अग्रवाल ने अपने संबोंधन में कहा कि सुंदरकाण्ड के पाठ करने से मानसिक रुप से भी व्यक्ति मजबूत होता है और विरोधियों को परास्त करता है। सिर्फ यही नहीं सुंदरकांड व्यक्ति के अंदर सकारात्मक भावनाओं को भी पैदा करता है और इसका पाठ करने से व्यक्ति समाज के लिये अच्छे काम करने के प्रति भी प्रेरित होता है। यही वजह है कि पंडित और ज्योतिषाचार्य भी लोगों को सुंदर कांड का पाठ करने की सलाह देते हैं। उन्होंने समिति के तीन वर्ष पूरे होने पर समिति की संस्थापक श्रीमती पार्वती किरौला को बधाई देते हुए संस्था के क्रिया-कलापों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। संस्था की अध्यक्ष पार्वती किरौला ने अतिथियों एवं समस्त आंगुन्तकों का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें -   उत्तरकाशी आपदाः सीएम धामी ने किया हवाई सर्वे, बोले-हर पीड़ित को मिलेगी हरसंभव मदद

इस दौरान उद्योगपति शिव कुमार अग्रवाल की धर्मपत्नी, सरिता रानी अग्रवाल, जानकी त्रिपाठी, जीएस किरौला, हेमा पाण्डे, सुनीता पाण्डे, दीप्ति खर्कवाल, अल्का टंडन, मीनाक्षी साह, प्रीति बिष्ट, रोहित जोशी, ममता बिष्ट, खुशी भट्ट, पिंकी भट्ट, गितेश भण्डारी, सुमन आर्य, मनोज आर्य, आशीष मौर्या आदि सदस्य व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440