समाचार सच, देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने नई दिल्ली में चीफ आफ डिफेन्स स्टाफ जनरल विपिन रावत से मुलाकात की। विधायक जोशी ने हवलदार राजेन्द्र सिंह की सकुशल वापसी के प्रयास में तेजी लाने का अनुरोध किया।
विधायक जोशी ने जनरल रावत को पत्र सौंपते हुए कहा कि विगत 08 जनवरी 2020 से लापता चल रहे भारतीय सेना में गढ़वाल राइफल्स के 11वीं बटालियन में तैनात 4084792ड हवलदार राजेन्द्र सिंह का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। इनके परिवारजनों से अवगत कराया कि इस दिवस को हवलदार राजेन्द्र सिंह गुलमर्ग में तैनात थे और हिम्स्खलन व बर्फीली हवाओं के चपेट में आकर वह अपनी तैनाती स्थल से अचानक लापता हो गये।
विधायक जोशी ने बताया कि मैं स्वयं दिनॉक 12 जनवरी को हवलदार राजेन्द्र सिंह के परिवारजनों से मिला और उन्हें सेना पर विश्वास रखने को आश्वस्त किया। हवलदार राजेन्द्र सिंह का परिवार अत्यधिक तनाव में है और इनकी पत्नी अपने पति एवं छोटे-छोटे बच्चें अपने पिता के सकुशलता की रोज आश लगाये बैठे हैं। जवान के पिता मूल रुप से जनपद चमोली के आदिबद्री क्षेत्र के निवासी हैं। विधायक जोशी ने कहा कि जवान के परिजनों ने उनकी सकुशल वापसी के प्रयास को तेज करने का अनुरोध किया है। चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत ने विधायक जोशी को आश्वस्त किया है कि सेना लगातार जवान के खोज रही है और हमें उम्मीद है कि जवान की सकुशलता की सूचना अतिशीघ्र मिलेगी।
इस दौरान विधायक जोशी के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी नेहा जोशी उपस्थित रही।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440