समाचार सच, हल्द्वानी डेस्क। उत्तराखंड के हल्द्वानी से दिल्ली गए दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आने से सनसनी फैल गई है। दोनों के शव दिल्ली के मंडावली रेलवे स्टेशन के पास मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
मृतकों में 32 वर्षीय रवि गुप्ता, निवासी वैलेजली लॉज, हल्द्वानी और उसका 24 वर्षीय दोस्त गोलू शर्मा शामिल हैं। रवि की शादी करीब दस साल पहले दिल्ली के मंडावली क्षेत्र की अंजलि से हुई थी। बीते कुछ समय से दंपती के बीच विवाद चल रहा था, जिसकी शिकायत महिला हेल्पलाइन में दर्ज थी। इसी विवाद के निपटारे के लिए रवि को 5 जनवरी को दिल्ली बुलाया गया था।
रवि अपने दोस्त गोलू शर्मा और आठ वर्षीय बेटे अभिमन्यु के साथ दिल्ली पहुंचा। उसने बेटे को ससुराल में छोड़ा और महिला हेल्पलाइन में पत्नी से मुलाकात की। इसके बाद दोनों युवक लापता हो गए। परिजनों को 7 जनवरी को हल्द्वानी पुलिस के माध्यम से सूचना मिली कि रवि का शव मंडावली रेलवे स्टेशन के पास मिला है। दिल्ली पहुंचने पर परिजनों को पता चला कि शव 5 जनवरी को ही बरामद हो चुका था, बावजूद इसके पहचान दस्तावेज मिलने के बाद भी परिवार को सूचित नहीं किया गया। वहीं 6 जनवरी को उसी इलाके से गोलू शर्मा का शव भी मिला।
परिजनों के अनुसार रवि के हाथ, पैर और जबड़े पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे मौत को सामान्य नहीं माना जा रहा है। गोलू शर्मा पेशे से ऑटो चालक था और मूल रूप से बरेली का निवासी था। उसका अंतिम संस्कार बरेली में किया गया, जबकि रवि का अंतिम संस्कार हल्द्वानी में हुआ।
रवि के पिता ओमकार गुप्ता, जो नैनीताल रोड स्थित एमबीपीजी कॉलेज के पास फल का ठेला लगाते हैं, ने आरोप लगाया कि उनके बेटे और उसके दोस्त की हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि दोनों शव ससुराल से महज 200 मीटर की दूरी पर मिले हैं, जो पूरे मामले को और अधिक संदिग्ध बनाता है। वहीं मृतक की पत्नी अंजलि ने भी अपने पति की हत्या की आशंका जताई है।
परिजनों ने दिल्ली पुलिस से निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है। परिवार का कहना है कि वे जल्द ही दिल्ली जाकर मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



