नैनीताल बना उपविजेता, 26 स्वर्ण के साथ चमका नाम 14वीं उत्तराखंड स्टेट वूशु चौंपियनशिप का भव्य समापन

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून डेस्क। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय 14वीं उत्तराखंड स्टेट वूशु चौंपियनशिप में नैनीताल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 स्वर्ण, 19 रजत और 20 कांस्य पदकों के साथ उपविजेता का खिताब अपने नाम किया।

Ad Ad

चौंपियनशिप का आयोजन 18 और 19 अप्रैल को वूशु एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा देहरादून के हिमाद्रि हॉल में किया गया, जिसमें सब-जूनियर, जूनियर, यूथ और सीनियर कैटेगिरी में कुल 600 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में देहरादून की टीम ने 27 स्वर्ण पदकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि पौड़ी गढ़वाल ने 4 स्वर्ण पदकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। कोच रोहित यादव ने बताया कि नैनीताल की ओर से सांडा (फाइटिंग इवेंट) में विजेता बनने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में धृति सक्सेना, हेम सिंह वर्मा, कार्तिक रावत, सृष्टि थापा, धन्विनय सिंह रौतेला, निहारिका, तनिष्का परिहार, शिकंदर, नीति पांडे, आदित्य सिंह मेहरा, युवराज बिष्ट, उन्नति बिष्ट, अजय बोरा, सोनू सिंह, नवीन मेहता, गौरव सिंह मेहता, देवकृष्ण, अंशुमन, नितिन, तनुजा, आर्यन टम्टा, रक्षित जोशी, तनिष्का बोरा, अपराजिता श्रीवास्तव, रिनिशा लोहानी, कुशाग्र बलुटिया आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -   अगर आपके बाल पतले हैं तो उन्हें घना बनाने के लिए घरेलू नुस्खे

रजत पदक जीतने वालों में मानसी पडियार, मोहित सिंह मेहता, निर्वाणी जोशी, मेधांश जोशी, चेतन कन्याल, ईशान तिवारी, रक्षिता पांडे, मनीषा तिवारी, विनय बिष्ट, प्राची बिष्ट, रश्मी मेवाड़ी, चौतन्य जोशी, तनिष्क गोस्वामी, दिव्यांशु जोशी, प्रियांशी साह, हिमानी बिष्ट और लकी नेगी प्रमुख रहे। कांस्य पदक प्राप्त करने वालों में विराज वार्ष्णेय, ध्रुविका कबड्वाल, यतिन शर्मा, तनिष्क पालरिया, यश तिवारी, भाविका, हार्दिक, अर्णव सिंह, निहारिका, आदित्य सिंह रायकुनी, नैतिक भैसोरा, रिशांत बिष्ट, हर्ष सिंह, आरोह कुलेठा, शिवानी अधिकारी, भूमि सिंह, पारस रौतेला, दीपिका आर्य, प्राची बिष्ट और आयुष का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें -   21 अप्रैल से प्रदेश के मैदानी इलाकों में दिन और रात के तापमान में इजाफा होगा

ताउलू इवेंट में भी नैनीताल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमें प्रिया, सानवी, श्रेष्ठ लोहनी, दीया नायल, रश्मी मेर, प्रत्यूष बिष्ट, अनुज मेहरा और रेनू ने स्वर्ण पदक जीते। टीम में लक्ष्मी दत्त भट्ट, अंकित बिष्ट, विनोद लखेरा और राहुल सिंह जैसे सहयोगी भी शामिल रहे जिन्होंने टीम को मजबूत किया। इस अवसर पर आयोजन समिति से जुड़े अंतरराष्ट्रीय कोच व जज अंजना रानी, महेंद्र सिंह भाकुनी, बंशी सिंह बिष्ट, विक्रम खनी और भारती यादव ने सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440