नैनीतालः विद्यालय के औचक निरीक्षण में गैरहाजिर मिले शिक्षक, अपर निदेशक ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। अपर निदेशक प्रारंभिक/माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल, नैनीताल, अम्बादत्त बलोदी ने शनिवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय, धनपुर, बैलपड़ाव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुबह 9.35 बजे तक विद्यालय के शिक्षक उपस्थित नहीं मिले। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और भोजन माता बच्चों को प्रार्थना करा रही थीं। इस लापरवाही पर अपर निदेशक ने संबंधित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी कोटाबाग से पूरी रिपोर्ट तलब की है।

अपर निदेशक ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय धनपुर में 52 बच्चे पंजीकृत हैं और विद्यालय में तीन शिक्षक कार्यरत हैं। इनमें से एक शिक्षक प्रशिक्षण पर गए हुए थे, जबकि बाकी दो शिक्षक निर्धारित समय पर विद्यालय नहीं पहुंचे। उन्होंने जनपदीय और खंड स्तरीय अधिकारियों को विद्यालयों का नियमित औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे, लेकिन शिक्षकों का समय पर न पहुंचना गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।

इसके बाद, अपर निदेशक ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय, नयागांव, कोटाबाग का भी निरीक्षण किया। यहां 25 बच्चे पंजीकृत थे और दो शिक्षक उपस्थित होकर अध्यापन कार्य कर रहे थे। उन्होंने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि विद्यालय में छात्रसंख्या बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।

यह भी पढ़ें -   इस बार बदलाव तय है! उगता सूरज बना लोगों की उम्मीद, उमा निगल्टिया को मिल रहा गांव-गांव से जबरदस्त समर्थन

अपर निदेशक ने साफ किया कि विद्यालयों में शिक्षकों की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि अनुपस्थित शिक्षकों से जवाब तलब किया जाए और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440