नैनीताल पुलिस की पहल लाई रंग, काउंसलिंग से टूटा परिवार फिर से जुड़ा, 07 मामलों की हुई सुनवाई

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। जनपद नैनीताल में महिलाओं से संबंधित उत्पीड़न मामलों में त्वरित समाधान और न्यायसंगत कार्यवाही के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर महिला ऐच्छिक ब्यूरो के माध्यम से काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया।

पुलिस बहुदेशीय भवन, हल्द्वानी में आयोजित मासिक काउंसलिंग सत्र की अध्यक्षता स्वयं एसएसपी नैनीताल ने की। सत्र में डॉ. युवराज पंत (मनोचिकित्सक/काउंसलर), डॉ. प्रभा पंत (शिक्षाविद् एवं विभागाध्यक्ष, एमबीपीजी कॉलेज), अधिवक्ता राम सिंह बसेड़ा (पूर्व अध्यक्ष, बार एसोसिएशन) की मौजूदगी में महिला समाधान केंद्र की प्रभारी उप निरीक्षक सुनीता कुंवर द्वारा कुल 07 प्रकरणों को प्रस्तुत किया गया। सभी मामलों में दोनों पक्ष काउंसलिंग में उपस्थित रहे। गहन विचार-विमर्श एवं संवाद के पश्चात 01 मामला सौहार्दपूर्वक सुलझाया गया और राजीनामा कराते हुए टूटे परिवार को पुनः एक कर खुशियां लौटाई गईं।

यह भी पढ़ें -   मुख्यमंत्री धामी का बड़ा एक्शन! टिहरी-उत्तरकाशी में बाहरी व्यक्ति को काम देने पर तलब रिपोर्ट — स्थानीयों को मिलेगा पहला हक

अन्य मामलों में 04 शिकायतों पर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश जारी किए गए, 01 मामले में अगली तिथि निर्धारित की गई जबकि एक अन्य प्रकरण को अग्रिम आदेश हेतु माननीय न्यायालय को अग्रसारित किया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440