कपड़े सुखाने को लेकर पड़ोसियों ने दंपत्ति व मासूम बच्ची पर किया रॉड से हमला

खबर शेयर करें

Neighbors attacked couple and innocent girl with rod for drying clothes

समाचार सच, हल्द्वानी। कपड़े सुखाने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने दंपत्ति और मासूम बेटी के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद लोहे की रॉड से हमला बोल गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में मतदान बहिष्कार में हुई बढ़ोत्तरी, इन 25 स्थानों पर नहीं पड़े वोट

जानकारी के अनुसार काबुल का बगीचा निवासी निदा का बीती शाम कपड़े सुखाने को लेकर पड़ोस में रहने वाली शबाना के साथ कहासुनी हो गई। आरोप है कि इस बीच शबाना के पति ने निदा को थप्पड़ जड़ दिया। इतना ही नहीं निदा अपने मकान मालिक, पति के अलावा 10-15 अन्य लोगों के साथ उसके घर में जा धमकी और मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव को आए उसके पति नन्हे पर लोहे की रॉड से हमला बोला गया। साथ ही उसकी 3 साल की बेटी नेहा के सिर पर भी रॉड से हमला बोल दिया। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440