उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों को मिले नए उप शिक्षा अधिकारी, शिक्षा व्यवस्था होगी मजबूत

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में शिक्षा विभाग ने 25 नए उप शिक्षा अधिकारियों को नियुक्त कर पर्वतीय जिलों में तैनाती दी है। हाल ही में लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित इन अधिकारियों को पहली नियुक्ति के रूप में दूरस्थ क्षेत्रों में भेजा गया है। इस कदम से पर्वतीय क्षेत्रों में रिक्त पदों को भरने के साथ-साथ शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

Ad Ad

पर्वतीय शिक्षा को प्राथमिकता
उत्तराखंड में विद्यालयी शिक्षा विभाग लगातार प्रशासनिक और शैक्षणिक सुधारों के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में नवनियुक्त अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर पर्वतीय जनपदों में भेजा गया है, ताकि दूरस्थ इलाकों में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाया जा सके। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि इन नियुक्तियों से शिक्षा प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी और विभागीय कार्यों में भी तेजी आएगी।

यह भी पढ़ें -   "पढ़ाई मेरी पूजा थी" – उत्तराखंड टॉपर अनुष्का राणा की सफलता के पीछे की कहानी, पिता ने किया खुलासा

इन जिलों में मिली तैनाती
राज्य के विभिन्न जिलों में अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं। इनमें अल्मोड़ा, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, पौड़ी, टिहरी, चंपावत और देहरादून के पर्वतीय क्षेत्र शामिल हैं। अधिकारियों की नियुक्ति से इन क्षेत्रों में प्रशासनिक दक्षता बढ़ेगी और शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार होगा।

यह भी पढ़ें -   १९ अप्रैल २०२५ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इस नई पहल से उम्मीद की जा रही है कि उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था और अधिक संगठित और प्रभावी होगी, जिससे छात्रों और शिक्षकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440