रात में सोते समय आपका भी मुंह सूखता है तो अपनाएं ये तरीके

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। हम में से बहुत लोग अक्सर मुंह में सूखेपन का अहसास करते हैं. खासतौर पर रात में सोते समय मुंह में सूखेपन की समस्या ज्यादा देखी जाती है। उम्र अधिक होने पर यह दिक्कत बढ़ जाती है। इसके तमाम कारण हो सकते हैं। जैसे शरीर में पानी की कमी होना, जिससे लार यानी सलाइवा कम बनती है। नाक की बजाय मुंह से सांस लेना या कई तरह की दवाओं के साइड-इफेक्ट्स और निकोटीन व कैफीन वाली चीजों का सेवन करना भी मुंह सूखने की एक अहम वज़ह हो सकती है। इसलिये ऐसी किसी समस्या से बचे रहने के लिये इन बातों के प्रति सजग रहना चाहिये।

रात में सोते समय मुंह का सूख जाना यानी मुंह में सूखेपन की समस्या अक्सर बढ़ती उम्र में सामने आती है. क्योंकि ज्यादा उम्र हो जाने पर मुंह में लार या सलाइवा का बनना कम हो जाता है। यह मुंह में सूखेपन की समस्या का एक प्रमुख कारण है। इसके अलावा दवाओं के साइड-इफेक्ट्स या फिर मुंह से सांस लेने के चलते भी रात में सोते समय मुंह में सूखेपन की समस्या आ सकती है। इसके साथ ही यह भी हो सकता है कि आप पानी बहुत कम पीते हों और जिसकी वज़ह से अक्सर आपको मुंह में सूखेपन का अहसास होता रहता है।

वैसे मुंह में सूखेपन की समस्या के कई और कारण भी हो सकते हैं। जिनका ख्याल रखकर हम इस दिक्कत से निज़ात पा सकते हैं। यहां हम बात करेंगे कुछ ऐसी ही टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर, रात में सोते समय या फिर सामान्य तौर पर पेश आने वाली मुंह में सूखेपन की परेशानी दूर हो सकती है।

यह भी पढ़ें -   पहले तो ऑनलाइन गेम की लत लगाकर लाखों की रकम ठगी, अब दे रहे है धमकी, आप भी रहे सावधान…

नाक से सांस लें
अक्सर सांस लेने में दिक्कत होने के चलते सोते समय कुछ लोगों का मुंह खुल जाता है और तब वे नाक की बजाय मुंह से ही सांस लेने लगते हैं। इससे स्वाभाविक ही मुंह सूख जाता है. इसलिये जहां तक संभव हो कोशिश करें कि नाक से ही सांस लें मुंह से नहीं। अगर आपको सर्दी-जुकाम की कोई समस्या है तो इसका खास ख्याल रखें। सोते हुये अगर किसी भी वज़ह से नाक बंद हो जाये तो मुंह से सांस लेना शुरू करने की बजाय उठकर उस दिक्कत को दूर करें।

कैफीन और निकोटीन वाली चीजों से दूरी बनायें
क्योंकि ये चीजें शरीर को डिहाइड्रेट करती हैं। जिससे मुंह में सूखेपन की समस्या में इज़ाफा होता है। इसलिये चाय-कॉफ़ी वगैरह कैफीनयुक्त चीजों का सेवन सीमित करें। साथ ही ऐसे में बीड़ी-सिगरेट आदि निकोटीन वाली चीजों का इस्तेमाल करने से भी जहां तक हो सके बचना चाहिये। क्योंकि ऐसा न कर पाने पर मुंह में सूखेपन की समस्या से छुटकारा पाना मुश्किल हो जाता है।

यह भी पढ़ें -   बीजेपी प्रदेश प्रभारी गौतम ने दिया कार्यकर्ताओं को दिया बूस्टर डोज, किया 19 दिन का टारगेट सेट

अल्कोहल वाली चीजों से परहेज करें
अल्कोहल का सेवन करने या फिर इसका माउथवॉश के तौर पर इस्तेमाल करने से भी मुंह सूखने की समस्या बढ़ जाती है। इसलिये इस समस्या से निज़ात पाने के लिये अल्कोहल का सेवन न करें और न ही अल्कोहल वाले माउथवॉश का इस्तेमाल करें।

पानी पर्याप्त मात्रा में पिएं
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिये एक व्यक्ति को दिन भर में कम से कम आठ-दस गिलास पानी पीना ही चाहिये। शरीर में पानी की कमी मुंह सूखने का एक बड़ा कारण हो सकता है. साथ ही नमक का सेवन कम कर देना चाहिये।

सोने के लिये कमरे में अंधेरा और उचित तापमान रखें
उजाला हमें जागते रहने के लिए प्रेरित करता है। साथ ही कमरे का तापमान भी इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। इसलिये सोने से पहले इन चीजों का ख्याल रखें ताकि आपको अच्छी नींद आये।

योगा और मेडिटेशन
योगा करते समय गहरी सांसें लें और ध्यान करें। बेहतर होगा कि ध्यान अपनी सांसों पर ही रखें। इसे ही योगशास्त्रों में विपश्यना कहा गया हैण् योग या ध्यान और गहरी सांसें आपको अच्छी नींद लाने में बहुत कारगर हैं। इसलिये अपनी नींद की क्वालिटी बेहतर बनाने के लिये योग और ध्यान जैसी एक्टिविटीज़ भी करते रहें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440