समाचार सच, देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य की अस्थायी राजधानी देहरादून के गढ़ी कैंट निवासी कारोबारी एवं समाजसेवी को फोन पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। कारोबारी के द्वारा दी गयी तहरीर पर कैंट थाना पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नही हो पायी। जिसके कारण कारोबारी व उसका परिवार भय के वातावरण में जीवन व्यतीत कर रहा है। कारेाबारी का आरोप है कि फोन पर धमकी देने वाले ने घर में घुसकर उसके परिवार को गोली मारने की धमकी दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार 630 डाकरा बाजार कैंट निवासी दिनेश खंडेलवाल के पुत्र गौरव खंडेलवाल ने कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट को एक लिखित तहरीर देते हुए बताया कि सिकंदर सिंह नामक व्यक्ति उनके मोबाइल नम्बर पर फोन कर उनके साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। और उनके व उनके परिवार को घर में घुसकर गोली मारकर जान लेने की भी धमकी दे रहा है। आरोप है कि धमकी देने वाला व्यक्ति शासन प्रशासन में अपनी अच्छी जान पहचान होने की बात कहकर कह रहा है कि कोई उसका कुछ नहीं बिगाड सकता। उसे पुलिस का भी कोई डर नही है। मामले की गंभीरता केा देखते कैंट थाना पुलिस ने आरोपी सिकंदर सिंह के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 109/2022 धारा 504/506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की विवेचना एसआई पंकज महीपाल को सौंपी गयी है। घटना को 24 घंटे का समय व्यतीत हो जाने के बाद भी अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नही हो पायी जिसके कारण कारोबारी गौरव खंडेलवाल व उसका परिवार भय के वातावरण में अपना जीवन व्यतीत कर रहा है। वहीं दूसरी ओर कैंट पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना की जा रही है। जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440