कैंची धाम के आसपास 15 होटलों को नोटिस, 36 औद्योगिक इकाइयों पर भी कार्रवाई की चेतावनी

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल/हल्द्वानी। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नैनीताल जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कैंची धाम के आसपास संचालित 15 होटलों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इन होटलों पर ठोस अपशिष्ट निकासी की उचित व्यवस्था न होने और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का लाइसेंस न होने का आरोप है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषण फैलाने वाली 36 छोटी-बड़ी औद्योगिक इकाइयों को भी नोटिस जारी किया है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रबंधक अनुराग नेगी ने बताया कि हाल ही में की गई जांच में कई औद्योगिक इकाइयों द्वारा प्रदूषण नियंत्रण मानकों का उल्लंघन पाया गया।

यह भी पढ़ें -   महाशिवरात्रि 2025: शिवरात्रि पर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए अर्पित करें ये चीजें, होगी मानोकामना पूरी

इन इकाइयों को भेजा गया नोटिस
-18 स्टोन क्रशर – हल्द्वानी और लालकुआं क्षेत्र
-5 स्टोन क्रशर – चंपावत
-3 स्टोन क्रशर – बागेश्वर
-3 स्टोन क्रशर – पिथौरागढ़
-7 खड़िया फैक्ट्री

बोर्ड ने इन इकाइयों से नियमों के उल्लंघन पर सफाई देने को कहा है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि इन इकाइयों के पास प्रदूषण रोकने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं हैं। सभी इकाइयों को एक महीने के भीतर जवाब देने का समय दिया गया है। जवाब नहीं देने या आवश्यक सुधार नहीं करने पर जुर्माना और कोर्ट कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ने पर संबंधित संस्थानों को बंद भी किया जा सकता है। बोर्ड ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि प्रदूषण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी संस्थानों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440