अब एक घंटे में पहुंचेंगे देहरादून से अल्मोड़ा, मुख्यमंत्री धामी ने किया हेली सेवा का शुभारम्भ

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। देहरादून-अल्मोड़ा के बीच नई हेली सेवा शुरू हो गई है। यह सेवा हफ्ते में छह दिन चलेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट पर नवनिर्मित यात्री टर्मिनल का लोकार्पण करते हुए इस सेवा की शुरुआत की।

इस हेली सेवा से पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लगातार हवाई सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हेली सेवा शुरू होने से यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः कांग्रेस प्रत्याशी पर सनातन धर्म के अपमान का आरोप, नाराज ब्राह्मण समाज ने एकजुटता की अपील की

उन्होने बताया कि शुक्रवार से सेवा का विधिवत संचालन शुरू होगा। बता दें कि देहरादून-अल्मोड़ा हैलीकॉप्टर सेवा’ का दो अक्तूबर को सफल ट्रायल हो चुका है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः नगर निकाय चुनाव के चलते निजी स्कूलों में 22 जनवरी को रहेगा अवकाश

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हेली सेवा के शुरू होने से सफर आसान होगा। मात्र एक घंटे में ही देहरादून से अल्मोड़ा की दूरी तय होगी साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में भी यह हेली सेवा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440