अब होम क्वारंटीन लोगों व भीड़-भाड़ स्थानों में होगी रेंडम कोरोना सैंपलिंग

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी लॉक डाउन-3 के बीच बाहर से आने वालों को होम क्वारंटीन किया जा रहा है। अब ऐसे लोगों का रोस्टर तैयार कर रेंडम कोरोना सैंपलिंग की जाएगी। साथ ही भीड़भाड़ वाली मंडी में आढ़तियों, कर्मचारियों के साथ ही सरकारी कर्मचारियों की भी रेंडम सैंपलिंग होगी। इसके लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं।

Ad Ad

कोरोना संक्रमण के बीच बाहर से आ रहे लोगों को होम क्वारंटीन करने के बाद अब उनका रोस्टर तैयार करने के साथ ही रेंडम कोरोना सैंपलिंग को लेकर जिलाधिकारी ने कैंप कार्यालय में बैठक की। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि वह स्वास्थ्य विभाग की टीमों की मदद से होम क्वारंटीन लोगों के साथ ही भीड़भाड़ वाली मंडी क्षेत्र के आढ़तियों, कर्मचारियों व पूर्व मेें कन्टेन्टमेंट जोन में लगे स्वास्थ्य, पुलिस, नगर निगम के कर्मचारियों का भी रेण्डम सैम्पलिंग कराई जाए। जबकि होम क्वारंटीन किए जा रहे बाहर से आने वालों की ब्लॉक वार सूची तैयार की जाए। इसके लिए उसी क्षेत्र के चिकित्सालय में सैंपलिंग की व्यवस्था की जाए।

यह भी पढ़ें -   डांस फीवर 2025ः हल्द्वानी ऑडिशन में 145 प्रतिभागियों ने दिखाया जलवा, 60 पहुंचे सेमीफाइनल में

जिलाधिकारी ने कहा कि बाहरी प्रदेशों से ट्रेनों, सहकारी बसों से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रेनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण स्टेजिंग एरिया में ही किया जाए। जबकि पास के माध्यम से निजी वाहनों से आने वाले यात्रियों का स्टेजिंग एरिया मिनी स्टेडियम में लाकर परीक्षण किया जाए। इसके लिए नियमित तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात की जाएं। इसमें कोताही कतई न बरती जाए।

यह भी पढ़ें -   डांस फीवर 2025ः हल्द्वानी ऑडिशन में 145 प्रतिभागियों ने दिखाया जलवा, 60 पहुंचे सेमीफाइनल में

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, नगर आयुक्त सीएस मर्ताेलिया, सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी विवेक राय, सीएमओ डॉ भारती राणा, एसीएमओ रश्मि पंत, डॉ टीके टम्टा आदि मौजूद रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440