अब नैनीताल कलैक्ट्रेट परिसर में मिलेंगा उचित दरों में भोजन

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। अब यहां कलैक्ट्रेट परिसर में उचित दरों में भोजन की व्यवस्था की गयी है। जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर हुई उक्त व्यवस्था में कलैक्ट्रेट में आने वाले लोगों तथा अधिकारियों/कर्मचारियों को शुद्ध, ताजा एवं गुणवत्ता युक्त भोजन उचित दरों पर मिल पायेंगा।

Ad Ad

ज्ञात हो कि जिलाधिकारी की पहल पर कलैक्ट्रेट परिसर में ग्राम्य विकास विभाग की ओर से शक्ति महिला ग्राम संगठन विद् रामपुर विकासखण्ड कोटाबाग द्वारा कैन्टीन का ट्रायल प्रारम्भ कर दिया गया है। संगठन के द्वारा बनाये जा रहे भोजन की गुणवत्ता के साथ ही सफाई एवं दरों का मूल्यांकन किया जायेगा यदि सब कुछ ठीक-ठाक पाया गया तो आगामी वित्तीय वर्ष अप्रैल माह से शक्ति महिला ग्राम संगठन को कलैक्ट्रेट में नियमित कैन्टीन चलाने की अनुमति दी जायेगी।

श्री बंसल ने बताया कि महिलाओं के सशक्तिकरण एवं आर्थिक विकास के लिए यह पहल की गई है। आने वाले समय में जनपद की सभी तहसीलों में स्वंयसहायता समूह के माध्यम से भोजन एवं जलपान की व्यवस्था कैन्टीनों में की जायेगी।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440