हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस कर रही जांच

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर के आरटीओ चौकी क्षेत्र की एक कॉलेज की नर्सिंग की छात्रा ने अपने निजी किराए के मकान में फांसी लगाकर जान दे दी। उसकी मौत के पीछे कारण का पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊधमसिंह नगर के जसपुर वार्ड नं0-3 निवासी विकास कुमार की 18 वर्षीय पुत्री अनुष्का हल्द्वानी के आरटीओ रोड स्थित एक कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। अनुष्का अपनी मां व छोटे भाई के साथ यहां शिव विहार तल्ली बमौरी में किराए के मकान में रहती थी। 29 जुलाई को दिन में अनुष्का अपनी मां से पढ़ाई करने की बात कह कर अपने कमरे में चली गयी। थोड़ी देर जब मां मकान की छत पर कपड़े सुखाकर नीचे आयी तो कमरे में देखा तो उसके होश उड़ गये। कमरे में अनुष्का अचेत अवस्था में फंदे में लटकी हुई थी। देखा तो उसकी धड़कन चल रही थी। आनन-फानन में उसे फंदे से नीचे उतारा और निजी अस्पताल ले गए। जहां गंभीर अवस्था देख चिकित्सकों ने उसे डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय के लिये रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे लिया और पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। इधर इस मामले में मौत के कारणों की जांच जारी है और पुलिस भी इस संबंध में परिजनों से बातचीत कर रही है। अभी तक किसी सुसाइड नोट का पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440