कलेक्ट्रेट की सीढ़ियों में लगायी गयी लिफ्ट चेयर के लिये डीएम की सराहना

खबर शेयर करें

पिछले तीन माह में लगभग दो सौ वृद्ध एवं दिव्यांग जनों ने उठाया फायदा

समाचार सच, नैनीताल। यहां कलेक्ट्रेट की सीढ़ियों में लिफ्ट चेयर लगाये जाने से अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले बुजुर्ग एवं दिव्यांग फायदा उठा रहे हैं। बुजुर्ग व दिव्यांग लिफ्ट चेयर में बैठ कर आसानी से कार्यालय में पहुंच जाते है। इस सुविधा के लिये सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं जिलाधिकारी सविन बंसल की सराहना की जा रही हैं।

जिलाधिकारी श्री बंसल की पहल पर प्रदेश के सीएम श्री रावत द्वारा कलेक्ट्रेट में आने वाले बुजुर्गों एवं दिव्यांग जनों की सहूलियत के लिए कलेक्ट्रेट की सीढ़ियों पर लिफ्ट चेयर लगायी गयी है। इस सुविधा से कलेक्ट्रेट आने वाले बुजुर्गों, दिव्यांग जनो को काफी फायदा हुआ है।

ज्ञात हो कि इस सुविधा का पिछले तीन महीनों में लगभग दो सौ वृद्ध एवं दिव्यांग जनों ने फायदा उठाया है। इस सुविधा का लाभ सबसे अधिक वृद्ध महिलाओं द्वारा लिया जा रहा है। लोगों का कहना है कि जिला कार्यालय में इस प्रकार की सुविधा पहली बार डीएम द्वारा उपलब्ध करायी गयी है। लोगो ने जिलाधिकारी की इस पहल का सराहना की है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440