गणपति को चढ़ाये जाने वाली दूर्वा के ढेरों फायदे, कई शारीरिक समस्याओं को दूर करने में भी कारगर

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। प्रकृति में पाई जाने वाली हर एक वस्तु का महत्व है। धरती पर विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे, घास आदि पाए जाते हैं। इनमें से कई चीजें इंसानों के लिए, तो कई चीजें अन्य जीवों के लिए वरदान साबित होते हैं। जड़ी बूटियों से लेकर पूजा-पाठ में भी कई पौधों और घास आदि का इस्तेमाल किया जाता है। प्रकृति की एक ऐसी ही देन है दूर्वा घास, जिसका उपयोग हम सभी शुभ कार्य पूजा-पाठ, शादी विवाह आदि में करते हैं। दूर्वा घास भगवान श्रीगणेश की प्रिय वस्तुओं में से एक है। लेकिन, क्या आपको भगवान गणेश को चढ़ने वाली घास के चमत्कारी गुणों के बारे में जानकारी है। जानवरों के बीमार होने पर कई लोग कहते हैं कि उन्हें घास खाने के लिए दे दो, सही हो जाएंगे। यह बात बिना वजह नहीं कही जाती और ना ही कोई अंधविश्वास।

सेहत के लिए वरदान
दूर्वा घास को न केवल मांगलिक कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है बल्कि औषधियों में भी इसका प्रयोग किया जाता है। आपको बता दें कि इस घास में औषधीय गुण पाए जाते हैं। दूब घास में विटामिन-ए, विटामिन-सी, पोटैशियम, मैग्नीशियम, प्रोटीन, एसिटिक एसिड और एल्कलॉइड जैसे तमाम पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इस घास में इतने ही नहीं बल्कि एंटी-माइक्रोबियल, एंटी-वायरल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण भी पाए जाते हैं, जो इसे सेहत के लिए वरदान साबित करता है। आयुर्वेद दवाओं में इस घास का उपयोग किया जाता है। जानिए दूब घास के फायदे…

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इम्यूनिटी को रखता है मजबूत
इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में दूब घास का अहम रोल निभाता है। इसमें पाए जाने वाले एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण वायरस से लड़ने में हमारी मदद करते हैं। दूब घास को पीसकर इसके रस का सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। नियमित रूप से इसका सेवन करना आपको तमाम बीमारियों से बचा सकता है। इसके साथ ही दूब घास लिवर, यौन और पेट से जुड़ी कई समस्याओं को भी दूर करता है।

डायबिटीज में फायदेमंद
आपको बता दें कि दूब में पाए जाने वाला हाइपोग्लाइसेमिक इफेक्ट, ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने का काम करता है, जो डायबिटीज को बढ़ने से रोकता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, रोज सुबह खाली पेट दूब और नीम के जूस को आपस में मिलकर पीने से आपको डायबिटीज में काफी आराम मिल सकता है।

एनीमिया में मददगार से छुटकारा
डॉक्टर्स के अनुसार, नियमित रूप से दूब घास का सेवन आपको एनीमिया से छुटकारा दिला सकता है। दूब घास शरीर में जाकर रेड ब्लड सेल्स को बढ़ाने का काम करती है। इस घास का रोजाना सेवन करने से शरीर में हीमोग्लोबिन लेवल बढ़ता है, जो खून को साफ करने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

कब्ज समस्याएं को करता है दूर
अक्सर लोगों को किसी न किसी वजह से कब्ज की समस्या उत्पन्न होती है। इससे बचने के लिए लोग हजारों रुपये पानी की तरह बहा देते हैं। अगर आपको भी कब्ज की समस्या रहती है, तो दूब घास आपके लिए साबित होगी। रोज खाली पेट दूब घास के रस का सेवन करें। ऐसा करने से आपके शरीर में मौजूद टॉक्सिंस बाहर निकल जाएगा।

स्किन प्रॉब्लम का रामबाण इलाज
दूब घास में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक जैसे गुण पाए जाते हैं, जो स्किन प्रॉब्लम को दूर करने में मदद करते हैं। यह त्वचा पर चकत्ते, खुजली, एक्जिमा और सोरायसिस जैसी समस्याओं से निजात दिलातेे हैं। अगर आप भी इस समस्याओं सेे परेशान हैं, तो दूब के रस में एक चुटकी हल्दी पाउडर मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और इंफेक्शन वाली जगह पर लगाएं। आपको निश्चित ही इन समस्याओं से निजात मिल जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440