समाचार सच, हल्द्वानी। पिता दिवस के अवसर पर गुरुदेव फाउंडेशन द्वारा ऑनलाईन प्रतियोगिता का आयोजन के साथ अल्मोड़ा कटारमल के सूर्य मंदिर में भी कुछ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कविता प्रतियोगिता में उदयपुर की मंजू राठौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही भाषण प्रतियोगिता में संदीप कुमार तथा उनके बेटे शनी कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ऑन लाईन प्रतियोगिता में जुड़े हल्द्वानी के राजीव पन्त ने कहा कि पिता का स्थान मां के बराबर है और हमे पाश्चात्य संस्कृति को छोड़कर पुराने संस्कारो को अपनाना चाहिए प्रतियोतिा में भाग लेने वाले सभी विजेताओं को एम एस सेवा संस्थान की संचालिका मीरा श्रोत्रिया की ओर से पुरुस्कृत किया गया। वही गुरुदेव फाउंडेशन की संथापिका हर्षिता शर्मा ने बताया कि फाउंडेशन ने ऑनलाइन कार्यक्रम भी आयोजित किए जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से लोगो ने प्रतिभाग किया जिसमें गुड़गांव के मोनू गुप्ता तथा उनके बेटे आयांश गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि सूर्य मंदिर में प्रतियोगिता संथापिका ने स्वयं जाकर प्रतियोगिता आयोजित की गई क्योंकि उक्त स्थान पर जगत पिता सूर्य देव का मंदिर है। और पिता की तुलना सूर्य देव के तेज से की गई है जहां माँ के चरणों मे जन्नत है वही पिता उस जन्नत का द्वार हैं पिता के बिना जीवन संभव नही है। उक्त प्रतियोगिता का आयोजन अपने पिता स्वर्गीय गुरुदेव शर्मा की स्मृति में उनकी प्रेरणा से किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440