अतिक्रमण के मुद्दे पर व्यापारियों द्वारा महापंचायत में वृहत आन्दोलन की दी चेतावनी, 1 को होगा जिला मुख्यालयों पर धरना

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। अतिक्रमण के मुद्दे पर प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड द्वारा भीमताल में व्यापारी महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों को उजाड़ने का क्रम सरकार को मंहगा पड़ेगा स्वरोजगार के माध्यम से 50-60 साल से अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले लोगों को उजाड़ने की कवायद पूरे प्रदेश में चलाई जा रही है जिसका व्यापार मंडल पुरजोर विरोध करता है। महापंचायत में आन्दोलन का भावी प्रारूप रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि 1 सितंबर को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा और माननीय मुख्यमंत्री जी को उचित माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। 5 सितंबर को सभी प्रभावित नगर, कस्बों में प्रदर्शन कर अपने निकटतम जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा।
10 सितंबर को प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक में आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। भीमताल में हुई महामपंचायत में नैनीताल जिले के भटेलिया, मौना, नथुवाखान, रामगढ़, सलडी, ज्योलीकोट, खनस्यू, पतलोट, भीमताल, नैनीताल, लालकुआं, हल्द्वानी, हल्द्वानी ग्रामीण, महिला संगठनों ने भागीदारी की।
महापंचायत में संगठन के संरक्षक बाबूलाल गुप्ता, प्रमोद गोयल, चन्द्र शेखर पंत, रामपाल सिंह गंगोला, आनन्द सिंह रवैल, रूपेन्द्र नागर, हितेंद्र भसीन, सौरभ भट्ट, संजय जोशी, डॉ0 हरीश बिष्ट, सौरभ रौतेला, उर्वशी बोरा, ज्योति मेहता, गीता काण्डपाल, सिद्धि सुयाल, रेनू टंडन, विनीता शर्मा, मनीष अग्रवाल, लाला जायसवाल आदि व्यापारी प्रतिनिधियों ने भागीदारी की।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440