बाबा नीब करौरी महाराज के कैंची धाम का 59वें स्थापना दिवस पर हुई पूजा अर्चना, मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। भगवान हनुमान जी के परम उपासक, महान संत, विश्व प्रसिद्ध नीम करौली बाबा के परम पावन श्री कैंची धाम के 59वें स्थापना दिवस के अवसर पर श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा अर्चना की। इस अवसर पर विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में भव्य मेले का भी आयोजन किया गया।
आज देवभूमि उत्तराखंड की वादियों में स्थित महान संत, गुरु, दिव्यदर्शी नीम करोली बाबा जी के श्रद्धा एवं भक्ति के पावन स्थल कैंची धाम का प्रतिष्ठा दिवस अपार श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने नीम करौली बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण किया। नीम करौली बाबा ने आध्यात्म के जरिए हजारों लोगों के जीवन में बदलाव लाया। श्री नीम करौली बाबा जी को हनुमान जी के अंश के रूप में माना जाता है

Ad Ad

बुधवार को देर रात से ही मंदिर परिसर से बाहर श्रद्धालुओं की आमद शुरू हो गई थी। दोपहर तक भारी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुँचना जारी है। जिससे कुछ ही घंटों में करीब दो लाख श्रद्धालु मंदिर दर्शन कर चुके है। मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, मंदिर ट्रस्ट समेत तमाम भक्त जुटे पड़े है। गुरूवार को करीब सुबह सवा पांच बजे मंदिर गेट खुलते ही मंदिर के भीतर बाबा के अनुयायियों का ताता लग गया। परिसर में स्थित बाबाजी, वैष्णवी देवी, विंध्यवासिनी, हनुमान, सिद्धिमाई समेत अन्य देवताओं को भोग लगाने के बाद प्रसाद वितरित शुरू किया गया। मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बनी हुई है। मंदिर गेट से भवाली की ओर करीब तीन किमी तो अल्मोड़ा रोड की ओर एक किमी लंबी कतार लगी हुई है। कड़ी धूप में भक्त बाबा के भजन कीर्तन और जयकारों के साथ दर्शन कर रहे थे। प्रशासन के अनुसार बाबा के दर्शन को करीब दो लाख श्रद्धालु धाम पहुँच गए है। देर सायं तक श्रद्धालुओं के पहुँचने का सिलसिला जारी रहा। आज सुबह से ही भवाली से कैंची धाम और पनीराम ढाबे तक निजी जमीनों पर कई लोगों ने स्टाल लगाकर पानी, जूस, हलुआ, पूरी, लड्डू, दूध श्रद्धालुओं को वितरित कर पुण्य कमाया।

यह भी पढ़ें -   १३ जुलाई २०२५ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

मेले को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए प्रशासन और पुलिस मुस्तैद दिखी। गेट खुलने से पूर्व ही एसएसपी पंकज भट्ट, एसपी जगदीश चंद्रा मंदिर के बाहरी गेट पर डटे रहे। जहां से उनकी निगरानी में श्रद्धालुओं ने मंदिर में प्रवेश पाया। सुबह करीब सात बजे आईजी नीलेश आनंद भरणे, एसडीएम योगेश मेहरा ने भी मोर्चा संभाल लिया। व्यवस्था बनाने में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें -   16 करोड़ के विकास की ताकत के साथ उतरीं बेला तोलिया, कहा-भ्रामक साजिशों से नहीं रुकेंगी, जनता का विश्वास ही मेरी ताकत

On the 59th foundation day of Kainchi Dham of Baba Nib Karori Maharaj, worship was done, there was a flood of faith in the fair.

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440