होली के दिन महंगे दाम पर बेचने को खरीदी थी छह शराब की पेटिया, आया पुलिस की गिरफ्त में

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। आरटीओ चौकी पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक युवक को छह पेटिया शराब के साथ पकड़ा है। पुलिस के अनुसार पकड़े के आरोपी ने होली के दिन महंगे दाम पर शराब बेचने के उद्देश्य से उक्त शराब की पेटियों को खरीदा था। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें -   तेज रफ्तार छोटा हाथी ने स्कूटी को मारी टक्कर, दो भाइयों की दर्दनाक मौत

आपको बता चले कि होली के त्यौहार को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है। होली पर शराब की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा वृहद स्तर पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आरटीओ चौकी पुलिस चौकी इंचार्ज कृष्णा के नेतृत्व में क्षेत्र में चैकिंग अभियान पर थे। चैकिंग के दौरान कमलवागांजा रोड़ गोविन्दपुर गढ़वाल तिराहा से पुलिस ने एक व्यक्ति को 6 पेटी देसी शराब सहित धर दबोचा। पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल कुमार राठी पुत्र पूरन सिह राठी निवासी राजपुरा बताया। पूछताछ में उसने बताया कि होली के दिन शराब की दुकानें बंद रहती है, इसलिए होली के दिन महंगे दाम शराब बेचने के चक्कर में उसने कम दामों में शराब की पेटी खरीदी थी।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440