समाचार सच, हल्द्वानी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आकृति सोसायटी के तत्ववाधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जजफार्म में धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर सोसायटी द्वारा क्षेत्र के स्थानीय बच्चों के साथ पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें नन्ने मुन्ने बच्चों ने पर्यावरण पर चित्रकला प्रतियोगिता और पर्यावरण बाल विचार गोष्ठी में भाग लिया। बच्चों के द्वारा पर्यावरण को लेकर मनमोहने वाली चित्रकला के माध्यम से अपने विचारों का प्रदर्शन किया। सोसायटी की अध्यक्षा कुसुम दिगारी ने बताया कि वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उमेश चन्द्र आर्य द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित इस गोष्ठी में पौधे उपलब्ध कराए गए थे जिन्हें सोसायटी द्वारा बच्चों में वितरण कर पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता तीन गु्रपों में की गयी प्रथम गु्रप मेघा चौधरी प्रथम, भविष्य उप्रेती द्वितीय, राहुल लोहनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया वहीं द्वितीय ग्रुप आशिका मेहरा ने प्रथम, उजेश सिंह रावत ने द्वितीया, कृष्णा दिवाकर ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। इधर तृतीया ग्रुप में उन्नति भाकुनी ने प्रथम अनन्या गंगवार द्वितीय दर्शिका पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार में गौरव शर्मा, प्रथम भट्ट, प्रतिष्ठा बिनवाल ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में कर्णवीर दिगारी, कोमल, प्रियांशी, गीता, हिमानी, हर्ष वर्द्धन पांडे, गीता, दीपक आदि सोसायटी के सदस्यों उपस्थित रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440