बीएसएनएल की फाईबर केबिल चोरी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बीएसएनएल की फाईबर केबिल चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से उसे जेल भेज दिया है।

आपको बता दें कि बीती 6 दिसम्बर को आवास विकास कॉलोनी निवासी विक्की खान ने फाइबर केबिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया कि मंडी बाईपास रोड, फायर स्टेशन के पास निर्माण कार्य चल रहा है। जहां से चोरों ने करीब 400 मीटर ऑप्टिकल फाइबर केबिल के बंडल चोरी कर लिए। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की सुरागकशी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें -   31 जनवरी 2026 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आल्हा गेट बरेली रोड में एक युवक चोरी की केबिल बेचने की फिराक में है। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने वहां छापा मार दिया। वहां पुलिस को छोटा हाथी में फाइबर केबिल बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंडः आज फिर बदलेगा मौसम, पहाड़ों से मैदान तक बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, रहे सर्तक

पूछताछ में पकड़े गये चोर शानवाज निवासी लाइन नंबर दो आजाद नगर, बनभूलपुरा ने जुल्म कबूल लिया। पुलिस ने आरोपी को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रमेश तिवारी, कांस्टेबल अरुण राठौर, अर्जुन सिंह शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440