गैस कालाबाजारी करते एक को दबोचा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। खाद्य आपूर्ति विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने गैस की कालाबाजारी पकड़ी है। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दो घरेलू गैस सिलेंडरों के अलावा रिफलिंग के उपकरण बरामद किए गए हैं। आरोपी पर आवश्यक वस्तु अधिनियम में कार्यवाही की गई है। पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल को मुखबिर से सूचना मिली कि बरेली रोड के उजाला नगर में रसोई गैस की कालाबाजारी की जा रही है। इस पर पूर्ति निरीक्षक ने बनभूलपुरा थाना पुलिस के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर छापा मार दिया। मौके पर एक युवक गैस की कालाबाजारी करता पाया गया।

टीम को मौके से दो घरेलू रसोई गैस सिलेंडर, इलैक्ट्रॉनिक कांटा व रिफलिंग के अन्य उपकरण बरामद हुए। इस पर आरोपी मोहम्मद अमजद पुत्र मोहम्मद इस्माइल निवासी लाइन नंबर-4 आजाद नगर बनभूलपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने बताया कि वह घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी के साथ ही बड़े गैस सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में रिफलिंग कर उसे महंगे दामों में बेचने का काम लंबे समय से करता चला आ रहा है। आरोपी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440