नेपाल से हिमाचल प्रदेश जा रही थी अफीम और चरस, रास्ते में उत्तराखण्ड पुलिस ने पकड़ा एक तस्कर

खबर शेयर करें

समाचार सच, टनकपुर/बनबसा। उत्तराखण्ड पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। टीम ने नशे का कारोबार करने वाले एक तस्कर को पकड़ है। टीम ने उसके पास चरस और अफीम बरामद की गई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह नेपाल से खरीद कर इसे हिमांचल प्रदेश बेचने ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया।

जानकारी के अनुसार भारत-नेपाल मार्ग पिल्लर नं0 805/1 से 300 मीटर भारत सीमा के अन्दर से थाना पुलिस, एसओजी तथा एसएसबी टीम ने संयुक्त चैकिंग के दौरान आरोपी तस्कर बलिराम बाटा मगर उर्फ गुमान बाठा पुत्र वीर बहादुर बाटा मगर, निवासी ग्राम रयाना, जिला ढाँग, नेपाल तथा हाल निवासी मनाली, हिमाचल प्रदेश के कब्जे से 1 किलो 970 ग्राम चरस तथा 1 किलो 300 ग्राम अफीम बरामद की।

थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने कहना है कि वह मनाली में किराये पर रहता है। जब वह नेपाल जाता है तो चरस व अफीम को नेपाल से ले जाकर हिमाचल प्रदेश में बेचता है।

यह भी पढ़ें -   02 अगस्त 2025 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

सफलता प्राप्त करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिह जगवाण, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, हेडकास्टेबल मतलूब खान, रघुनाथ गोस्वामी,उमेश राज,अनिल कुमार, वहीं एसएसबी बैराज टीम के सहायक कमाण्डेट राम नारायण विश्वास, एसआई आरती, एएसआई प्रेम सिंह शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440