अल्मोड़ा में दर्दनाक हादसाः पिथौरागढ़ जा रहा छोटा हाथी 150 मीटर गहरी खाई में गिरा, एक की मौत-दूसरा घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, अल्मोड़ा। रविवार को अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ मार्ग पर झांकरसेम के पास बड़ा हादसा हो गया। एक छोटा हाथी वाहन (नं. यूके 14 एफजे 8045) अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, वाहन अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन झांकरसेम मोड़ पर पहुंचा तो चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन खाई में लुढ़क गया। हादसे के समय वाहन में दो लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी की 150 साल पुरानी परंपरा का आगाज़ः श्रीरामलीला मैदान में ध्वज पूजन, 19 से दिन 22 से रात की लीला का मंचन होगा शुरू

मृतक की पहचान अमित कुमार (पुत्र युद्धवीर सिंह), निवासी समाना गांव, हापुड़ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वहीं घायल सोनू उर्फ सतेंद्र कुमार (उम्र 40 वर्ष), पुत्र सतपाल सिंह, निवासी गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी में चल रहा है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में जैन समुदाय ने दशलक्षण पर्व के समापन पर बाजार में निकाली श्रीजी की शोभायात्रा

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को खाई से बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने अमित कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि सोनू का उपचार जारी है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440