उत्तराखण्ड में आर्मी का ट्रक पलटने से जवान की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, श्रीनगर। उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां देवप्रयाग के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक आर्मी का ट्रक पलट गया। इस हादसे में एक जवान, हवलदार शैलेंद्र सिंह (35 वर्ष), की दबने से मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः वुडलैंड्स स्कूल के छात्र उदय जोशी का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन

यह घटना एनएचपीसी बैंड के पास हुई, जहां थाना देवप्रयाग की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने हाइड्रा की मदद से पलटे ट्रक को खड़ा किया और जवान को बाहर निकाला। उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हवलदार शैलेंद्र सिंह 26 राजपूत रेजीमेंट से संबंधित थे। हादसे के कारणों की जांच की जाएगी, और प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। यह घटना सभी के लिए एक गंभीर चेतावनी है, और जवानों के प्रति समर्पण की भावना को उजागर करती है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440