समाचार सच, हल्द्वानी। पिकप की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार फूलचौड़ निवासी 29 वर्षीय पंकज पांडे पुत्र गंगा दत्त पांडे मोबाइल की दुकान चलाता था। बताया जाता है कि बीती रात दुकान बंद कर वह स्कूटी संख्या यूके 04एडी-4149 में सवार होकर करायल जौलासाल में रहने वाले अपने चाचा के घर की तरफ जा रहा था कि तभी प्रगति नर्सरी के पास सामने से अनियंत्रित गति से आ रही पिकप संख्या यूके 04सीए-9807 ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि स्कूटी काफी दूर जा छिटकी और पंकज बुरी तरह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440