‘हर हाथ में पौधा, हर दिल में प्रकृति का साथ’ लालकुआं में वृहद वृक्षारोपण अभियान जारी

खबर शेयर करें

समाचार सच, लालकुंआ डेस्क। लालकुआं क्षेत्र के हरिपुर बच्ची और इंद्रापुरम गांव में 12 सितंबर को वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत ग्रामीणों को निःशुल्क फलदार पौधे भेंट किए गए। वर्ष 1988 से पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम को निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है।

डॉ0 आशुतोष पंत का कहना है कि वर्तमान में प्रतिवर्ष 20 हजार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पंचायत चुनाव व भारी बारिश के चलते इस वर्ष कार्य देर से शुरू हो पाया, परंतु 10-15 अक्टूबर तक निर्धारित लक्ष्य पूरा करने की उम्मीद जताई गई है। उन्होंने बताया कि अब तक किसी सरकारी संस्था या व्यक्ति से आर्थिक सहयोग नहीं लिया गया है, लेकिन अनेक शुभचिंतक और मित्र समय देकर इस सेवा कार्य में सहयोग करते हैं।

यह भी पढ़ें -   एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानीः छात्रसंघ चुनाव से पहले बवाल, पुलिस ने लाठीचार्ज कर संभाली स्थिति

आज के कार्यक्रम में कार्तिक बमेटा ने पौधों की आपूर्ति व संयोजन की जिम्मेदारी संभाली। वहीं दीपक बमेटा, गौरव जोशी, राहुल पंत, भास्कर मिश्र, गौरव और चंद्र प्रकाश पांडे ने भी सक्रिय योगदान दिया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440