इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय अर्न्तविद्यालयी बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों ने दिखाई शानदार प्रतिभा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय अर्न्तविद्यालयी बास्केटबॉल चैम्पियनशिप के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 21 नवम्बर से शुरू हुए इस प्रतियोगिता के तहत 22 नवम्बर को कुल 10 मैच खेले गए, जिसमें विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने अपनी क्षमता और सामूहिक प्रयास का परिचय दिया।

बालिका वर्ग के मुकाबलेः
पहला मैच इंस्पिरेशन और नैनी वैली स्कूल के बीच हुआ, जिसमें इंस्पिरेशन ने 13-07 से जीत दर्ज की।
दूसरा मैच यूनिवर्सल और गुरूकुल स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें यूनिवर्सल ने 25-11 से जीत हासिल की।
तीसरा मैच डीपीएस और निर्मला स्कूल के बीच हुआ, जिसमें डीपीएस ने 26-24 से मुकाबला जीता।
चौथा मैच एसकेएम और शेमफोर्ड स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें एसकेएम ने 18-05 से बाजी मारी।

यह भी पढ़ें -   एसएसपी के बंगले पर तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारकर की जीवनलीला समाप्त, मानसिक तनाव के चलते उठाया कदम

बालक वर्ग के मुकाबलेः
पहला मैच यूनिवर्सल ने बीएलएम को 29-17 से हराया।
दूसरा मैच ऑरम ने नैनी वैली को 22-16 से पराजित किया।
तीसरा मैच डीपीएस ने सेक्रेड हार्ट को 29-15 से मात दी।
चौथा मैच निर्मला ने आर्डन प्रोग्रेसिव को 28-14 से हराया।
पाँचवा मैच इंस्पिरेशन ने निर्मला को 28-07 से शिकस्त दी।
छठा मैच सेन्ट थ्रेरेसा ने डीपीएस को 46-32 से हराकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें -   मुख्यमंत्री धामी का पिथौरागढ़ दौराः विकास कार्यों की समीक्षा और सुशासन पोर्टल का शुभारंभ, कहा-विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं

प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने जीत के लिए जोरदार प्रयास किए और खेल भावना का परिचय दिया। निर्णायक मंडल में अंकुश रौतेला, नीरज जोशी, मृणालिनी त्रिपाठी, अनुभा रावत, सावन मल्होत्रा, अंकित पांडे, सुमित यादव, गोविंद परिहार आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम की सफलता में खेल प्रशिक्षकों सुमित दास, विद्या सागर, तुषार, और आशीष लाल के साथ-साथ आयोजन समिति के सदस्यों और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440